हाल ही में प्रियंका चोपड़ा बॉक्सर मैरी कोम के जीवन पर बन रही फिल्म पर रिसर्च करने की खातिर फिल्म के डायरेक्टर उमंग के साथ इंफाल पहुंचीं. वे मैरी कॉम और उनके परिवार से भी मिलीं. वे मैरी के लाइफ स्टाइल को समझने के लिए यहां आई थीं. उन्होंने वह जगह भी देखी जहां मैरी कॉम बॉक्सिंग की प्रैक्टिस करती हैं.
प्रियंका कहती हैं, 'मेरा यह टूर मैरी कोम पर रिसर्च के लिए था. मेरी, उमंग और टीम की बहुत खातिरदारी की गई. यह बहुत ही अदभुत रहा क्योंकि मणिपुर के लोग काफी शालीन और मेहमान का तहेदिल से स्वागत करते हैं. मुझे भरोसा है कि मैं एक बार फिर यहां आऊंगी.' उन्होंने वहां कि पारंपिरक वेशभूषा भी पहनी.