scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

इन 3 सेलेब्स संग जुड़ा था परवीन बाबी का नाम, ताउम्र रहीं अविवाहित

इन 3 सेलेब्स संग जुड़ा था परवीन बाबी का नाम, ताउम्र रहीं अविवाहित
  • 1/8
अपनी खूबसूरती की बदौलत 70 के दशक में राज करने वाली एक्ट्रेस परवीन बाबी का व्यक्तिगत जीवन उतार-चढ़ाव से भरा रहा. एक्ट्रेस का बॉलीवुड करियर जितना हिट रहा उतनी ही त्रासदि से भरी रही एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ. परवीन बाबी की पुण्यतिथि पर बता रहे हैं एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ से जुड़ी कुछ बातें.
इन 3 सेलेब्स संग जुड़ा था परवीन बाबी का नाम, ताउम्र रहीं अविवाहित
  • 2/8
परवीन बाबी का जन्म 4 अप्रैल, 1949 को गुजरात के जूनागढ़ में हुआ था. परवीन अपने माता-पिता की शादी के 14 साल बाद पैदा हुई थीं. परवीन के फिल्मों में आने का सिलसिला काफी रोचक था. प्रसिद्ध निर्माता निर्देशक बीआर इशारा की नजर परवीन पर तब पड़ी जब वे सिगरेट पी रही थीं. इस दौरान वे मिनी स्कर्ट पहनी हुई थी. इशारा उनसे इतने प्रभावित हो गए कि उन्होंने तुरंत अपनी फिल्म के लिए परवीन को साइन कर लिया.
इन 3 सेलेब्स संग जुड़ा था परवीन बाबी का नाम, ताउम्र रहीं अविवाहित
  • 3/8
एक्ट्रेस ने चरित्र फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी. ये फिल्म साल 1973 में रिलीज हुई थी. फिल्म में वे क्रिकेटर सलीम दुर्रानी के अपोजिट नजर आई थीं.
Advertisement
इन 3 सेलेब्स संग जुड़ा था परवीन बाबी का नाम, ताउम्र रहीं अविवाहित
  • 4/8
मगर अमिताभ बच्चन के साथ मजबूर और दीवार फिल्म में काम करने के बाद एक्ट्रेस की पॉपुलैरिटी बढ़ने लगी. दोनों की जोड़ी को सिल्वर स्क्रीन पर खूब पसंद किया गया. अमर अकबर एंथनी, काला पत्थर, दो और दो पांच, सुहाग जैसी सुपरहिट फिल्मों में दोनों नजर आए.
इन 3 सेलेब्स संग जुड़ा था परवीन बाबी का नाम, ताउम्र रहीं अविवाहित
  • 5/8
पर्सनल लाइफ की बात करें तो परवीन के अफेयर तीन लोगों के साथ रहे. ये तीनों फिल्म सेलिब्रिटी थे. परवीन का पहला अफेयर डैनी डेंजोंगप्पा के साथ था.
इन 3 सेलेब्स संग जुड़ा था परवीन बाबी का नाम, ताउम्र रहीं अविवाहित
  • 6/8
इसके बाद उनका नाम कबीर बेदी के साथ जुड़ा. इसके बाद परवीन के तीसरे अफेयर की बात करें तो फिल्म निर्देशक महेश भट्ट संग भी उनके अफेयर की खबरें थीं. बता दें कि उस समय महेश भट्ट मैरिड थे.
इन 3 सेलेब्स संग जुड़ा था परवीन बाबी का नाम, ताउम्र रहीं अविवाहित
  • 7/8
अफवाहें तो ये भी रहीं कि बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन संग भी एक्ट्रेस का अफेयर था. मगर बाद में दोनों के बीच रिश्ते काफी बिगड़ गए थे. एक्ट्रेस ने अमिताभ पर उन्हें जान से मारने का आरोप भी लगाया था.
इन 3 सेलेब्स संग जुड़ा था परवीन बाबी का नाम, ताउम्र रहीं अविवाहित
  • 8/8
परवीन तमाम रिलेशनशिप में रहने के बाद भी ताउम्र अविवाहित रहीं. परवीन बाबी की खूबसूरती का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि 1976 में टाइम मैगजीन ने अपने कवर पेज पर उन्हें जगह दी थी. एक्ट्रेस का निधन बड़ा दुखद था. अपने जीवन के अंतिम पड़ाव में वे डिप्रेशन का शिकार हो गई थीं. 20 जनवरी, 2005 को 55 साल की उम्र में एक्ट्रेस का निधन हो गया.
Advertisement
Advertisement