scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

मधुरिमा का बड़ा खुलासा, 'विशाल ने रिलेशनशिप में मुझे कई बार पीटा'

मधुरिमा का बड़ा खुलासा, 'विशाल ने रिलेशनशिप में मुझे कई बार पीटा'
  • 1/8
बिग बॉस 13 से मधुरिमा तुली का सफर खत्म हो गया है. शो में विशाल आदित्य सिंह को फ्राई पैन से पीटने के बाद मधुरिमा को शो से बाहर कर दिया गया है. बिग बॉस के घर से निकलने के बाद मधुरिमा विशाल संग अपने रिश्ते को लेकर कई बड़े-बड़े खुलासे कर रही हैं.

मधुरिमा का बड़ा खुलासा, 'विशाल ने रिलेशनशिप में मुझे कई बार पीटा'
  • 2/8
हाल ही में बॉलीवुड लाइफ से बात करते हुए मधुरिमा तुली ने बताया कि जब वो विशाल के साथ रिलेशनशिप में थीं तब विशाल ने उनको कई बार पीटा है, हालांकि उन्होंने विशाल को हमेशा माफ किया है.
मधुरिमा का बड़ा खुलासा, 'विशाल ने रिलेशनशिप में मुझे कई बार पीटा'
  • 3/8
मधुरिमा ने कहा- मैं विशाल से प्यार करती थी इसलिए मैंने इन सभी चीजों को इग्नोर किया. जब कोई फीमेल प्यार में होती है तो वो बहुत आसानी से माफ कर देती है और अपने पार्टनर के साथ रहने के बारे में सोचती है. इसलिए मैंने उसे हमेशा माफ किया है.

Advertisement
मधुरिमा का बड़ा खुलासा, 'विशाल ने रिलेशनशिप में मुझे कई बार पीटा'
  • 4/8
मधुरिमा ने आगे बताया- विशाल के साथ रहना मेरे लिए एक मेंटल टॉर्चर था. उसने मुझे झूठी उम्मीदें दीं. मुझे नहीं लगता उसने मुझे कभी प्यार भी किया है.
मधुरिमा का बड़ा खुलासा, 'विशाल ने रिलेशनशिप में मुझे कई बार पीटा'
  • 5/8
बिग बॉस के घर में भी वो मेरे ऊपर कमेंट करता रहता था और मुझे उकसाता था. उसने कहा कि मैं जीरो हूं, मैंने अपने करियर में उसके बिना कुछ नहीं किया है.

मधुरिमा का बड़ा खुलासा, 'विशाल ने रिलेशनशिप में मुझे कई बार पीटा'
  • 6/8
इंटरव्यू में मधुरिमा से पूछा गया कि क्या शो में विशाल के साथ उनकी लड़ाईयां सिर्फ टीआरपी के लिए थीं? इसपर मधुरिमा ने कहा कि उनके बीच की हर एक लड़ाई रियल थी, क्योंकि वो अब तक विशाल के प्यार में थीं.
मधुरिमा का बड़ा खुलासा, 'विशाल ने रिलेशनशिप में मुझे कई बार पीटा'
  • 7/8
मधुरिमा ने बताए टॉप 3 कंटेस्टेंट्स?

कंटेस्टेंट्स के बारे में बात करते हुए मधुरिमा ने कहा कि उनके मुताबिक, सिद्धार्थ शुक्ला, असीम रियाज और शहनाज-रश्मि में से ही कोई बिग बॉस 13 के टॉप 3 कंटेस्टेंट्स होंगे.
मधुरिमा का बड़ा खुलासा, 'विशाल ने रिलेशनशिप में मुझे कई बार पीटा'
  • 8/8
(PHOTOS: INSTAGRAM)
Advertisement
Advertisement