टेनिस स्टार सानिया मिर्जा की बहन अनम मिर्जा की शादी पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन के बेटे असदुद्दीन के साथ हैदराबाद में हुई. इस शादी में परिवार और करीबी दोस्त नजर आए. शादी के बाद सानिया मिर्जा ने असदुद्दीन का परिवार में वेलकम करते हुए खूबसूरत तस्वीर शेयर की. लेकिन वेडिंग एलबम में किसी एक शख्स की कमी साफ नजर आई, वो हैं सानिया मिर्जा के पति पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक.
सानिया मिर्जा, उनकी बहन अनम मिर्जा और घर में आए नए दामाद ने निकाह की कई तस्वीरें शेयर कीं. शादी का वीडियो भी सामने आया जिसमें अनम और असदुद्दीन के निकाह की रस्में दिखीं लेकिन हर जगह से शोएब मलिक गायब रहे.
शोएब मलिक के इंस्टाग्राम पर भी शादी की किसी तस्वीर को शेयर नहीं किया गया है. शोएब क्यों शादी में नहीं आए, इस बात की जानकारी परिवार की तरफ से नहीं दी गई. हालांकि सानिया मिर्जा के बेटे पूरी लाइम लाइट लूट रहे थे.
सोशल मीडिया पर अनम मिर्जा की शादी छाई हुई है. असदुद्दीन जहां शानदार शेरवानी में नजर आए तो वहीं दुल्हन बनीं अनम एथनिक ड्रेस और भारी गहनों में नजर आईं.
बता दें सानिया मिर्जा ने साल 2010 में शोएब मलिक से शादी रचाई थी. दोनों का साल 2018 में बेटा हुआ.
सोशल मीडिया पर सानिया मिर्जा के बेटे इजान मिर्जा मलिक छाए रहते हैं.
अनम मिर्जा की शादी के बाद उनके रिसेप्शन के जल्द होने की उम्मीद की जा रही है. इस रिसेप्शन में बड़ी हस्तियां पहुंच सकती हैं.