साल 2019 को अलविदा कहने की पूरी तैयारी हो चुकी है. दुनिया कुछ ही दिनों में साल 2020 में एंट्री कर जाएगी, फिल्मी सितारों के लिए 2019 खास रहा है क्योंकि इस साल ने कई सितारों के जीवन में बदलाव कर दिया है. आज हम ऐसे सितारों की चर्चा करेंगे जो इस पैरेंट्स बने.
टीवी एक्ट्रेस छवि मित्तल ने इस साल अपने दूसरे बच्चे अरहाम को जन्म दिया है. छवि की 14 साल पहले मोहित हुसैन से शादी हुई थी और दोनों की एक छह साल की बेटी भी है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुरवीन चावला ने 15 अप्रैल 2019 को बेटी ईवा को जन्म दिया था. इसके अलावा सुरवीन चावला सैक्रेड गेम्स 2 में भी नजर आई थीं और उनकी एक्टिंग को खूब पसंद भी किया गया था.
इस साल समीरा रेड्डी और उनके पति अक्षय के परिवार में एक नया मेहमान जुड़ गया है. 12 जुलाई 2019 को समीरा ने बेटी नायरा को जन्म दिया था.
एकता कपूर भी सरोगेसी से इस साल 27 जनवरी को मां बनी थी. एकता ने अपने बेटे का नाम रवी कपूर रखा है जो कि उनके पिता का भी नाम है.
ईशा देओल ने भी अपने दूसरे बच्चे को 10 जून 2019 को जन्म दिया है. ईशा ने अपनी बेटी का नाम मिराया रखा है. ईशा और उनके पति भरत तख्तानी कई मौकों पर अपनी बेटी के साथ देखे भी गए हैं.
बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल भी इस साल पिता बने हैं. उनकी गर्लफ्रेंड ग्रैबिएला डिमैट्रिएड्स ने 18 जुलाई 2019 को बेटे को जन्म दिया है.
मशहूर टीवी एक्टर जय भानुशाली और माही विज भी इस साल पैरेंट्स बने हैं. माही ने 21 अगस्त 2019 को बेटी को जन्म दिया है. दोनों ने इंस्टाग्राम पर फैन्स को इसकी खुशखबरी दी थी.
टीवी सीरियल भाभी जी घर पर हैं की अनीता भाभी भी इस साल मां बनी हैं. सौम्या टंडन ने 14 जनवरी 2019 को बेटी को जन्म दिया है. सौम्या ने बैंकर सौरभ देवेंद्र सिंह से दिसंबर 2016 में शादी की थी.
हाल ही में कॉमेडी किंग कपिल शर्मा पिता बन गए हैं. उनकी पति गिन्नी चतरथ ने हाल ही में बेटी को जन्म दिया है. कपिल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी.