scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

दादा की मौत के बाद न्यासा के पार्लर जाने पर मचा था बवाल, अब अजय ने दिया जवाब

दादा की मौत के बाद न्यासा के पार्लर जाने पर मचा था बवाल, अब अजय ने दिया जवाब
  • 1/7
इस साल मई महीने में अजय देवगन के पापा और एक्शन डायरेक्टर वीरू देवगन का निधन हो गया था. वीरू देवगन के निधन से पूरा बॉलीवुड शॉक में था. उनके अंतिम संस्कार में इंडस्ट्री के तमाम सितारे पहुंचे. इसी बीच अजय देवगन की बेटी न्यासा पार्लर जाने को लेकर ट्रोल हो गई थीं. अब अजय ने न्यासा के पार्लर जाने के पीछे की वजह का खुलासा किया है.

दादा की मौत के बाद न्यासा के पार्लर जाने पर मचा था बवाल, अब अजय ने दिया जवाब
  • 2/7
दरअसल, न्यासा देवगन दादाजी वीरू के निधन के अगले दिन पार्लर के बाहर स्पॉट हुई थीं. जिसके बाद उन्हें काफी ट्रोल किया गया था. उनकी सैलून के बाहर की तस्वीरें काफी वायरल हुई थीं.

दादा की मौत के बाद न्यासा के पार्लर जाने पर मचा था बवाल, अब अजय ने दिया जवाब
  • 3/7
ZOOM टीवी से बातचीत में अजय ने इस इंसिडेंट के बारे में कहा- 'जब मैंने मेरे पापा को खोया था, तो दूसरे दिन बच्चे बहुत अपसेट थे. आप जानते ही हैं ऐसे में घर का माहौल कैसा होता है.'

Advertisement
दादा की मौत के बाद न्यासा के पार्लर जाने पर मचा था बवाल, अब अजय ने दिया जवाब
  • 4/7
'मैंने न्यासा को बुलाया और उसे कहा कि उदास मत हो. तुम कहीं बाहर क्यों नहीं चली जाती हो. तो न्यासा ने कहा मुझे नहीं जाना है. तो मैंने उसे कहा कि प्लीज चली जाओ. मूड थोड़ा चेंज हो जाएगा. हम लोग यहां है, सब हैंडल कर लेंगे.'
दादा की मौत के बाद न्यासा के पार्लर जाने पर मचा था बवाल, अब अजय ने दिया जवाब
  • 5/7
आगे अजय ने कहा, 'पहले तो उसे समझ नहीं आया कहां जाए फिर वो पार्लर चली गई. मैंने उसे बोला जाओ अपने हेयर वॉश करा लो. पैपराजी ने न्यासा के पार्लर में एंटर करते समय की फोटोज क्लिक की और उसे ट्रोल करना शुरू कर दिया कि दादाजी की अभी डेथ हुई है और तुम पार्लर जा रही हो. उनके पास ऐसा करने का कौन सा अधिकार था?'

दादा की मौत के बाद न्यासा के पार्लर जाने पर मचा था बवाल, अब अजय ने दिया जवाब
  • 6/7
'मैंने न्यासा को भेजा था ताकि उसका मूड ठीक हो सके. वो ट्रॉमा से गुजर रही थी. ये बहुत ही बेहूदा था. वो जब घर वापस आई तो फिर से रोने लगीं क्योंकि तब तक फोटोज सभी जगह वायरल हो गए थे.'

 
दादा की मौत के बाद न्यासा के पार्लर जाने पर मचा था बवाल, अब अजय ने दिया जवाब
  • 7/7
बता दें कि अजय देवगन इन दिनों अपकमिंग फिल्म तनाजी: द अनसंग वॉरियर के प्रमोशन में बिजी हैं. फिल्म 10 जनवरी को रिलीज होगी.

फोटोज- इंस्टाग्राम
Advertisement
Advertisement