अंबानी परिवार से महिलाएं अक्सर अपने साधारण स्वभाव के चलते सुर्खियों में रहती हैं. इस बार भी नीता और ईशा अंबानी ने क्रिसमस कुछ इस अंदाज में मनाया जो चर्चा का विषय बन गया.
नीता-ईशा अंबानी ब्रांद्रा स्थित जियो वर्ल्ड गार्डन में पहुंची. यहां उन्होंने विभिन्न एनजीओ के बच्चों के साथ क्रिसमस सेलिब्रेट किया.
रिलायंस फाउंडेशन की फाउंडर और चेयरपर्सन नीता अंबानी से मिलकर बच्चे काफी खुश हुए और नीता ने भी उनका क्रिसमस सेलिब्रेशन में साथ दिया.
नीता ने स्पेशल तरीके से बच्चों के लिए ये आयोजन किया था. बच्चों के लिए ये आयोजन किसी तोहफे से कम नहीं था.
क्रिसमस सेलिब्रेशन के बाद बच्चों ने नीता-ईशा अंबानी के साथ तस्वीर भी क्लिक करवाई. बच्चों के चेहरे पर भी इसकी खुशी नजर आ रही थी.
क्रिसमस ट्री को भी जियो गार्डन में स्थापित किया गया था. ये कोई पहली बार नहीं है इससे पहले भी नीता अंबानी कई त्योहार बच्चों के साथ मनाती रही हैं.
नीता अपने साथ बच्चों के लिए स्पेशल गिफ्ट भी लाई थीं. जिन्हें पाने के लिए बच्चें काफी एक्साइटेड थे.
बच्चों ने अपने अलग-अलग हुनर से नीता अंबानी का भी मनोरंजन किया और वह भी इन्हें देखकर काफी खुश नजर आईं.
बच्चों को क्रिसमस की बधाई देतीं नीता अंबानी. साथ में ईशा अंबानी ने भी बच्चों को कुछ इस अंदाज में कहा- मैरी क्रिसमस.
क्रिसमस ट्री के सामने तस्वीरों के लिए पोज देते बच्चे और नीता-ईशा अंबानी. तस्वीरों में बच्चों के लिए ये खास दिन नजर आ रहा है.