मुंबई के सिंधी परिवार में जन्मी आरती छाबड़िया ने बॉलीवुड में करियर की शुरुआत फिल्म 'तुमसे अच्छा कौन है' से की. हालांकि उन्होंने इससे पहले लज्जा और आकांक्षा में वे छोटे किरदारों में दिखीं.
अमीषा पटेल ने राकेश रोशन की फिल्म 'कहो न प्यार है' से बॉलीवुड में कदम रखा. इसके बाद सनी देओल के साथ 'गदर..एक प्रेम कथा' में भी काम किया. हालांकि दो-तीन हिट फिल्मों के बाद वे कहीं खो गईं.
नामचीन मॉडल और बॉलीवुड की आइटम क्वीन मलाइका अरोड़ा खान की बहन अमृता अरोड़ा ने बॉलीवुड करियर की शुरुआत फिल्म 'कितने दूर कितने पास' से की जो फ्लॉप रही. उनकी पहली हिट फिल्म 'आवारा पागल दीवाना' थी.
नीता हसननंदानी ऊर्फ नताशा की पहचान बालाजी कैंप से की जाती है. उन्होंने हिंदी के अलावा तमिल, कन्नड़ और तेलगू फिल्मों में काम किया है. 'कुछ तो है..'बॉलीवुड में उनकी पहली फिल्म थी जिसके निर्माता बालाजी टेलीफिल्मस थे.
अंजला जावेरी की खोज बॉलीवुड के जानेमाने कलाकार विनोद खन्ना ने इंग्लैंड में की थी. अंजला पहली बार बड़े पर्दे पर अक्षय खन्ना के साथ फिल्म 'हिमालय पुत्र' में नजर आईं. इसके बाद उन्होंने 'बेताबी' में काम किया. हालांकि उनकी पहली हिट फिल्म 'प्यार किया तो डरना क्या' थी.
एक समय निर्माता-निर्देशक राम गोपाल वर्मा की चहेती रहीं अंतरा माली ने फिल्म 'प्रेम कथा' से बॉलीवुड में कदम रखा. फिल्म समीक्षकों द्वारा सराहे जाने के बावजूद अंतरा माली का करियर ज्यादा लंबा नहीं चल सका. उनकी आखिरी फिल्म 'मिस्टर या मिस' थी जिसकी निर्माता-निर्देशक वे खुद थीं.
आयशा टाकिया का रुपहले पर्दे से बहुत पुराना रिश्ता रहा है. बचपन में वो कॉमप्लान ब्रांड के विज्ञापन में दिखीं. बॉलीवुड में उनकी पहली फिल्म 'टार्जन द वंडर कार' थीं. हालांकि उन्होंने सबसे पहले अभय देओल के साथ 'सोचा ना था' फिल्म को साइन किया था. नागेश कुकुनर की फिल्म 'डोर' में उनके अभिनय की काफी सराहना हुई थीं.
आयशा जुल्का ने बॉलीवुड करियर की शुरुआत 1991 की फिल्म 'कुर्बान' से की थी. इस फिल्म में सलमान खान ने भी किया था जो बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी. इसके बाद उन्होंने जो जीता वही 'सिकंदर' और 'खिलाड़ी' जैसी हिट फिल्मों में काम किया. हालांकि इस शानदार आगाज के बावजूद वे बॉलीवुड में एक मुकाम हासिल करने में नाकामयाब रहीं.
भाग्यश्री को अमोल पालेकर द्वारा निर्मित टैली-सीरियल 'कच्ची धूप' में पहली बार दर्शकों ने देखा. 'मैंने प्यार किया' उनकी पहली फ़िल्म थी. इस फ़िल्म की अपार सफलता के बावजूद भाग्यश्री ने घरेलू ज़िन्दगी गुजारने का निर्णय लिया.
साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपना सिक्का जमाने के बाद दिल्ली में जन्मी भूमिका चावला ने फिल्म 'तेरे नाम' से बॉलीवुड में डैब्यू किया. यह उस साल सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बनी.
2000 में मिस एशिया पैसिफिक का खिताब जीतने वाली दिया मिर्जा ने फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' से बॉलीवुड में कदम रखा. इस फिल्म में उनके विपरीत साउथ फिल्मों से सुपरस्टार आर माधवन थे. बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म ज्यादा कमाल तो नहीं कर सकी. पर वे 'परीनिता' और 'दस' जैसी मल्टी स्टारर फिल्मों में नजर आईँ.
मॉडल और एक्टर दीपानीता शर्मा मिस इंडिया 1998 प्रतियोगिता के टॉप 5 प्रतियोगी में से एक थीं. बॉलीवुड में उनके करियर की शुरुआत फिल्म '16 दिसंबर' से हुई. इस फिल्म के लिए दीपानीता शर्मा को बेस्ट फीमेल डेब्यू अवार्ड के लिए मनोनीत भी किया गया. हालांकि वह बॉलीवुड की भीड़ में कहीं खो सी गईं हैं.
दिव्या भारती ने तेलुगु फिल्मों से अपनी फिल्मी करियर शुरू किया और 1992 में हिन्दी फिल्मों में प्रवेश किया. 'विश्वात्मा' उनकी पहली फिल्म थी. दिव्या भारती तेजी से सफलता की सीढियाँ चढ रही थी. 5 अप्रेल 1993 की आधी रात के समय वे अपने पति साजिद नडियादवाला के घर की खिड़की से गिर पड़ी. उनकी मौत संदेहास्पद है.
पूर्व बॉलीवुड अभिनेत्री दिव्या राणा ने 1984 की फिल्म 'एक जान हैं हम' से अपने करियर की शुरुआत की. इस फिल्म में उन्होंने राज कपूर के बेटे राजीव कपूर के साथ काम किया. हालांकि उन्हें प्रसिद्धि राज कपूर की फिल्म 'राम तेरी गंगा मैली' से मिली. शादी के बाद वे दुबई चली गईं और बॉलीवुड को सदा के लिए अलविदा कह दिया.
मशहूर कलाकार हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की बेटी इशा देओल ने फिल्म 'कोई मेरे दिल से पूछे' से बॉलीवुड में कदम रखा. 2003 में उन्होंने कई फिल्मों में काम किया जो बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं कर सकी. हाल ही में उनकी फिल्म 'टेल मी ओ खुदा' रिलीज हुई है. जिसका निर्देशन उनकी मां हेमा मालिनी ने किया है.
मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत करने वाली गायत्री जोशी ने पहली बार रुपहले पर्दे पर फिल्म 'स्वदेश' में दिखीं. इस फिल्म के मुख्य कलाकार शाहरुख खान थे और इसका निर्देशन आशुतोष गोवारिकर ने किया था. हालांकि समीक्षकों की वाहवाही बटोरने के बावजूद यह फिल्म हिट न हो सकी. इन दिनों गायत्री जोशी गृहस्थ जीवन बिता रही हैं और वो दो बच्चों की मां भी हैं.
गिरिजा ओक ने फिल्मों में अपने करियर की शुरुआत कंचन अधिकारी की मराठी फिल्म 'मानिनी' से की थी. इस फिल्म में गिरिजा लीड रोल में नजर आईं. बॉलीवुड में 'शोर इन द सिटी' उनकी पहली फिल्म थी.
ग्रेसी सिंह ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 'इंतजार और सही से' की जिसका टेलीकास्ट दूरदर्शन पर किया गया था. आमिर खान की 'लगान' में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने के बावजूद ग्रेसी सिंह बॉलीवुड में अपना सिक्का जमाने में नाकाम रहीं. हालांकि उन्होंने हिट फिल्म 'मुन्नाभाई' एमबीबीएस में भी काम किया है.
1999 में मिस इंडिया का खिताब जीतने वाली गुल पनाग ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत फिल्म 'धूप' से की. इसके बाद उन्हें 'जुर्म' (2005) और टीवी सीरियल 'काश्मीर' में काम किया. हालांकि उन्हें ज्यादा प्रसिद्धि नागेश कुकूनूर की फिल्म 'डोर' से मिली. वर्ष 2011 में उन्होंने अपने मित्र ऋषि अट्टारी से साथ शादी की.
हंसिका मोटवानी ने फ़िल्मी करियर की शुरुआत पुरी जगन्नाथ की तेलुगु फ़िल्म 'देसमुद्रू' से की जिसमे अल्लू अर्जुन अभिनेता थे. हंसिका ने बॉलीवुड में मुख्य अभिनेत्री के रूप में पहली फ़िल्म हिमेश रेशमिया के साथ 'आप का सुरूर -- द रियल लव स्टोरी' है. उन्होंने फ़िल्म में हिमेश रेशमिया की प्रेमिका रिया का पात्र निभाई है.
राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'कंपनी' में खल्लास गाने से आइटम क्वीन बनने वाली ईशा कोपिकर बॉलीवुड में छा गईं. इशा कोपिकर ने शुरुआत जिस तरह के किरदारों से की, उनसे उनकी इमेज एक बोल्ड एक्ट्रेस की बन गई. हालांकि एक-दो फिल्मों के अलावा वो बॉलीवुड में कोई खास मुकाम नहीं बना पाईं.
शास्त्रीय नृत्य मे निपुणता हासिल कर चुकीं इशा शेरवानी ने बॉलीवुड को कभी भी ज्यादा अहमियत नहीं दी है.उन्होंने अपने करियर की शुरुआत सुभाष घई की फिल्म 'किसना' से की. इस फिल्म में वे विवेक ऑबराय के साथ नजर आईं.
निर्माता-निर्देशक आदित्य चोपड़ा की फिल्म 'मोहब्बतें' से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वाली किम शर्मा ने अब तक करीबन 10-15 फिल्मों में काम किया है. हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘लूट’ में किम शर्मा छोटे-से रोल में नजर आई हैं. किम के मुताबिक ‘लूट’ उनकी आखिरी फिल्म है और अब वे बॉलीवुड को बाय-बाय कह रही हैं.
महज 15 साल की उम्र में एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली अदाकारा लक्ष्मी की पहली फिल्म 'जीवनामसम' थी. बॉलीवुड में उनकी पहली फिल्म 'जूली' थी. हालिया दिनों में वे फिल्म 'हलचल' में करीना कपूर की दादी मां रोल निभाते नजर आईं.
सोलह साल की उम्र में अपने परिवार के साथ भारत आईं लीजा रे को उसी व़क्त मॉडलिंग असाइनमेंट मिल गया था. कनाडा में जन्मी लीजा फिल्म 'कसूर' और 'वॉटर' से बॉलीवुड में छा गई थीं. मीडिया में मोस्ट ब्यूटीफुल के खिताब से नवाज़ी गईं लीजा काफी समय तक कैंसर बीमारी से जूझती रहीं.
महज 16 साल की उम्र में राजकपूर की फिल्म 'राम तेरी गंगा मैली' से वाहवाही बटोरने वाली मंदाकनी जल्द को फिल्मफेयर बेहतरीन अदाकारा का नोमिनेशन मिला. हालांकि अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम से नाम जुड़ने से उनके करियर का झटका लगा. उन्होंने फिल्म 'जोरदार' के बाद बॉलीवुड में काम करना छोड़ दिया.
निर्देशक सईद अख्तर मिर्जा ने बाबरी मस्जिद कांड पर आधारित फिल्म 'नसीम' से मयूरी कांगो को बॉलीवुड में कदम रखने का मौका दिया. फिल्म के मयूरी की एक्टिंग से प्रभावित होकर महेश भट्ट ने युगल हंसराज के साथ अपनी फिल्म 'पापा कहते हैं' में कास्ट किया. हालांकि यह फिल्म खासा कमाल नहीं कर सकी पर मयूरी की एक्टिंग की सराहना हुई. इसके बाद उन्होंने अरशद वारसी के साथ 'बेताबी' फिल्म में नजर आईं. पर वे बॉलीवुड में अपना सिक्का जमाने में नाकाम रहीं.
डॉन अबू सालेम की गर्लफ्रेंड के तौर पर पहचानी जाने वाली मोनिका बेदी ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'सुरक्षा' से की थी. इसके बाद वे इक्का-दुक्का फिल्मों में नजर जरूर आईं. पर दर्शकों पर कोई खास छाप नहीं छो़ड़ सकीं. 'प्यार, इश्क और मोहब्बत' उनकी आखिरी फिल्म थी.
नगमा को 1990 की सलमान खान के साथ अभिनीत अपनी पहली हिट फ़िल्म 'बागी' से काफ़ी सफलता मिली, उस समय वे 16 साल की थीं. करिश्मा कपूर के संग, 1994 की 'सुहाग' की प्रमुख नायिकाओं में वे भी थीं, जिसमें अक्षय कुमार और अजय देवगन ने काम किया था. इस आरंभिक सफलता के बावजूद, अपनी सहेली दिव्य भारती के कहने पर वे तेलुगू और तमिल फ़िल्मों में काम करने के लिए दक्षिण भारत चली गईं.
1993 में मिस इंडिया का खिताब जीतने वाली नम्रता शिरोड़कर ने कई अंतरराष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिताओं में भी भारत की तरफ से अगुवाई की है. फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने अपना सफर हिट फिल्म “जब प्यार किसी से होता है” से की थी जिसमें उनकी भूमिका छोटी सी थी. लेकिन असली सफलता मिली उन्हें फिल्म “वास्तव” के बाद, जिसमें उनके अभिनय की बहुत तारीफ हुई थी. पुकार फिल्म के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ट सह-कलाकार के पुरस्कार के लिए नामांकित भी किया गया था.
नौहीद सायरसी ने पदम कुमार की फिल्म 'सुपारी' से बॉलीवुड में कदम रखा. यह फिल्म फ्लॉप रही. इसके बाद उन्हें विक्रम भट्ट ने अपनी फिल्म 'इंतहा' में आश्मित पटेल के साथ कास्ट किया. नौहीद ने 'अनवर' और 'लकीर' जैसी फिल्मों में काम किया है. हालांकि वो अब तक बॉलीवुड कोई खास मुकाम नहीं बना सकी हैं.
फिल्म 'शादी का लड्डू' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली निगार खान हमेशा ही विवादों में बनी रहीं. पर वो भी उन्हें बॉलीवुड़ में नाम दिलाने के लिए नाकाफी था. साल 2005 में उन्हें उचित वर्क परमिट नहीं होने के कारण भारत से निकाल दिया गया था.
नेत्रा रघुरमन को जितनी ख्याति खतरों के खिलाड़ी जीतने से मिली है. फिल्मों में उतनी ही नाकामी का सामना करना पड़ा है. बॉलीवुड में उनकी पहली फिल्म 'तक्षक' थी. जिसके बाद वे एक-दो फिल्मों में नजर तो आईं पर अपना सिक्का नहीं जमा सकीं.
'लिरिल गर्ल' से मशहूर पूजा बत्रा की पहली फिल्म 'विरासत' थी. उन्होंने अब तक बॉलीवुड में 21 फिल्मों में किया है जिनमें 'हसीना मान जाएगी', 'दिल ने फिर याद किया' और 'कहीं प्यार न हो जाए' जैसी फिल्में शामिल हैं. लंबे समय बाद मिस इंडिया रह चुकी पूजा बत्रा फिल्मों में दिखाई दीं. ‘हम तुम शबाना’ में एक छोटे-से किरदार में.
प्रीती झंगियानी ने एक्टिंग करियर की शुरुआत राजश्री प्रोडक्शन के म्यूजिक एल्बम 'ये है प्रेम' से की. उनकी पहली फिल्म मलायलम भाषा की थी. बॉलीवुड में उनकी पहली फिल्म 'मोहब्बतें' थी. इसके बाद उन्होंने मल्टी स्टारर फिल्म 'आवारा पागल दीवाना' में काम किया. और हाल ही में वे निर्माता की भूमिका में दिखीं. वे ऑफबीट फिल्म 'सही धंधे गलत बंदे' की प्रोड्यूसर भी थीं.
प्रिया गिल ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत एबीसीएल प्रोडक्शन की फिल्म 'तेरे मेरे सपने' से की. बॉलीवुड में उनकी पहचान गर्ल नेकस्ट डोर के तौर पर हुई. उन्होंने शाहरुख खान के साथ 'जोश' में भी काम किया. उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म 'सिर्फ तुम' थी. जो 1999 में सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बनी.
मलायली फिल्म सरगम से एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली रंभा ने बॉलीवुड में फिल्म 'जंग' से कदम रखा. उन्होंने सलमान खान, अनिल कपूर, मिथुन चक्रवर्ती, गोविंदा, अक्षय कुमार जैसे नामचीन कलाकारों के साथ काम किया है. वे भली ही साउथ इंडिया में सुपर स्टार रही हों पर बॉलीवुड में उनकी वो छवि नहीं बन सकी.
रेवती ने बॉलीवुड में कदम फिल्म 'लव' से रखा. इस फिल्म में उन्हें सलमान खान के साथ कास्ट किया गया था. उन्होंने तमिल, मलयाली, कन्ऩड़ फिल्मों में काम किया. बॉलीवुड में रेवती की आखिरी फिल्म 'निशब्द' थी. इसके साथ उन्होंने 'फिर मिलेंगे' का निर्देशन किया है.
1999 की फिल्म 'प्यार में कभी-कभी' से बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वाली रिंकी खन्ना बॉलीवुड के सबसे पहले सुपर स्टार राजेश खन्ना की बेटी हैं. 2001 की हिट फिल्म 'मुझे कुछ कहना है' में वे सहायक भूमिका में नजर आईं. बॉलीवुड में रिंकी खन्ना की आखिरी फिल्म 'चमेली' थी.
प्रोड्यूसर-एक्टर और निर्देशक सोहेल खान के साथ फिल्म 'मैंने दिल तुझको दिया' से बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वाली समीरा रेड्डी अपने ग्लैमर्स रोल के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने 'डरना मना है', 'मुसाफिर' और 'रेस' जैसी फिल्मों में काम किया है. हाल ही में वो प्रियदर्शन की फिल्म 'आक्रोश' में आइटम सांग में नजर आईं.
मॉ़डलिंग से करियर की शुरुआत करने वाली संदाली सिन्हा पहले बार सोनू निगम के 'दीवाना' म्यूजिक एल्बम के वीडियो में दिखीं. बॉलीवुड में उनकी पहली फिल्म 'तुम बिन' थी. इसके बाद उन्होंने 'पिंजर', 'ओम' और 'अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों' में भी काम किया.
1980 में मिस इंडिया का खिताब जीतने के बाद संगीता बिजलानी ने अपने मॉ़डलिंग करियर पर ज्यादा ध्यान दिया. उन्होंने सबसे पहले जे पी दत्ता की फिल्म 'हथियार' में काम किया. हालांकि उन्हें सफलता 'त्रिदेव' से मिली. इसके बाद फिल्म 'जुर्म' में उनकी एक्टिंग काफी सराहना भी हुईं. उन्होंने 'इज्जत', 'योद्धा' और 'विष्णु देवा' जैसी फिल्मों में भी किया. 90 के मध्य दशक में उन्होंने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया.
शमिता शेट्टी की पहचान बॉलिवुड में शिल्पा शेट्टी की छोटी बहन और एक सेक्सी अभिनेत्री के तौर पर होती है. 'मोहब्बतें' फिल्म से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली शमिता शेट्टी ने हिट शुरुआत की. उसके बाद उन्होंने फिल्म “मेरे यार की शादी है” के एक आइटम डांस में अपना जलवा बिखेरा. हालांकि शमिता शेट्टी ने ज्यादा फिल्में नहीं कीं पर जितनी भी की हैं उनमें उनकी सेक्सी अदा को सबने सराहा. “जहर” उनकी पहली सोलो-हिट फिल्म थी.
सिमरन ने 1995 में हिंदी फिल्म 'सनम हरजाई' से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने 'तेरे मेरे सपने' में भी काम किया. उन्होंने 'मुक्कदर', 'अंगारा' और 'दादागिरी', 'बाल ब्रह्मचारी', 'अग्निमोर्चा' और 'गुंडागर्दी' जैसी फिल्मों में छोटे-मोटे किरदारों में दिखे. बॉलीवुड में उनकी आखिरी फिल्म 'अनारी नंबर वन' थी.
2005 में ‘लकी-नो टाइम फॉर लव’ में सलमान खान की हीरोइन की भूमिका निभाने वाली स्नेहा उल्लाल पूर्व विश्व सुंदरी और मशहूर अभिनेत्री ऐश्वर्या राय जैसी दिखने के बावजूद दर्शकों पर कोई खास असर छोड़ने में नाकाम रही थीं. स्नेहा ने 'लकी' के बाद 2006 में सलमान के भाई सोहेल खान के साथ 'आर्यन' में और 2008 में ‘काश मेरे होते ’में भी अभिनय किया लेकिन ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पाईं.
इसके बाद उन्होंने अपना रूख दक्षिण की ओर कर लिया
सोनाली बेंद्रे ने अपने करियर की शुरूआत 1994 से की. दुबली-पतली और सुंदर चेहरे वाली सोनाली ज्यादातर फिल्मों में ग्लैमर गर्ल के रूप में नजर आई. प्रतिभाशाली होने के बावजूद सोनाली को बॉलीवुड में अवसर नहीं मिल पाए. सोनाली आमिर और शाहरूख खान जैसे सितारों की नायिका भी बनीं. सोनाली बेंद्रे ने भी 2002 में शादी के बाद अपने फिल्मी सफर पर ब्रेक लगा दिया था.
बॉलीवुड अदाकारा काजोल की छोटी बहन तनीशा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्म 'शशश.....' किया था. यशराज बैनर की फिल्म से लेकर रामगोपाल वर्मा की फिल्मों में काम करने के बावजूद तनिशा के पास ज्यादा काम नही है.
तनुश्री दत्ता ने साला 2004 में फैमीना मिस इंडिया का खिताब जीतने के बाद बॉलीवुड में कदम रखा था. उनकी पहली फिल्म 'आशिक बनाया आपने' थी. इसके साथ उन्होंने 'चॉकलेट', 'रामा द सेवियर', 'रकीब' में काम किया. हालांकि अब तक बॉलीवुड में वो अपना धाक जमाने में नाकाम रही हैं.
वसुंधरा ने कमल हसन की फिल्म 'हे राम' (1999) के साथ अभिनय की शुरुआत की और एक पार्श्व गायिका के रूप में उनका करियर तब शुरू हुआ जब उन्होंने एक तमिल-भाषी फिल्म मुधाल्वन के लिए ए. आर. रहमान के साथ काम किया. उन्हें मणिरत्नम द्वारा 'अलाईपायुथेय' में आर माधवन के साथ नायिका की मुख्य भूमिका के लिए चुना गया था. हालांकि उनके करियर की सबसे बडी़ फिल्म 'मॉनसून वेडिंग' रही.
राजेंद्र कुमार ने विजेता पंडित को अपने बेटे कुमार गौरव के साथ फिल्म 'लव स्टोरी' में कास्ट किया था. यह विजेता पंडित की पहली फिल्म थी जो सुपरहिट रही. इसके बाद उन्होंने 1985 एक और हिट फिल्म 'मोहब्बत' में काम किया. हालांकि कुछ दिनों बाद ही उन्होंने एक्टिंग करियर को अलविदा कह दिया.
सलमान खान के साथ फिल्म ‘वीर’ में राजकुमारी का किरदार निभाने से ज्यादा बॉलीवुड की कैटरीना कैफ की हमशक्ल के नाम से चर्चा में आईं अभिनेत्री जरीन खान. इसके बाद वो अनीस बज्मी की फिल्म ‘रेडी’ में ‘कैरेक्टर ढीला’ बोल के आइटम नंबर करती नजर आईं. उनके आनेवाली फिल्मों में पार्टनर-2 और हाउसफुल-2 है.