ग्रेटर नोएडा में पहली इंडियन ग्रां प्री के बाद आयोजित हुई पार्टी में अभिनेता अर्जुन रामपाल और अभिनेत्री प्रीति जिंटा भी नजर आएं.
मुंबई में अपनी आनी वाली फिल्म रॉकस्टार के प्रमोशन के लिए अभिनेता रणबीर कपूर और संगीतकार ए आर रहमान ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया.
बैंगलोर में आयोजित एक कार्यक्रम में गायक कैलाश खेर ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया.
बिग बॉस के सेट पर शो के होस्ट संजय दत्त के साथ अभिनेता रणबीर कपूर और संगीतकार मोहित चौहान ने जमकर मस्ती की.
बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त ने अपने जुड़वा बच्चों के पहले जन्मदिन पर एक पार्टी का आयोजन रखा. इस मौके पर बॉलीवुड और फैशन जगत से जुड़ी कई हस्तियां इस पार्टी में पहुंची.
इस पार्टी में अभिनेत्री नेहा ओबराय जब इस ड्रेस में पहुंची तो सभी की निगाहें कुछ पल के लिए उन्हीं पर जा टिकी.
मुंबई पुलिस ने दिवाली के मौके पर पार्टी का आयोजन किया. इस मौके पर बॉलीवुड, राजनीति और खेल जगत से जुड़ी कई मशहूर हस्तियों ने शिरकत की. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी इस मौके पर नजर आएं.
खबरों से दूर रहने वाली सयाली भगत अचानक एक खतरनाक और थोड़ा चकित करने वाले किस्से को लेकर चर्चा में हैं. उनके इन आरोपों ने बवाल मचा दिया है कि अपनी नौकरानी के साथ कथित तौर पर रेप के मामले में जेल जा चुके अभिनेता शाइनी आजा ने उनके साथ बदतमीजी की. इस मामले के सुर्खियों में आने के बाद शाइनी और सयाली भगत दोनों ने चुप्पी ओढ़ ली है.
इस श्रीलंकाई ब्यूटी जैकलीन की हालत कभी खुशी कभी गम जैसी है. आखिर राकेश रोशन जैसे बड़े मेकर की फिल्म से बाहर होना किसी सदमे से कम नहीं है. चित्रांगदा सिंह की जगह कृष 3 में जगह लेने वाली जैकलीन की इतनी जल्दी विदाई हो जाएगी, किसी ने सोचा भी नहीं था. लेकिन मजेदार बात यह है कि जैकलीन सदमे के बाद भी खुश हैं क्योंकि इधर रोशन की फिल्म हाथ से गई और उधर अब्बास- मस्तान की फिल्म रेस 2 में सोनाह्नी सिन्हा की जगह उन्हें चुन लिया गया.
मोतिहारी के हनुमानगढ़ी निवासी अमरनाथ पटेल के घर में छप्पर फट ही तो पड़ा. उनके तीसरे बेटे 27 वर्षीय सुशील कुमार ने केबीसी के पांचवें संस्करण में क्या खेल खेला! इस जैकपॉट में पांच करोड़ जीतने वाले वे पहले प्रतिभागी बन गए. मनोविज्ञान में एमए और 6,000 रु. की पगार पर कंप्यूटरी ऑपरेटरी करने वाले सुशील का पुश्तैनी घर रेहन पर रखा है और परिवार किराए पर रहता है.
अठ्ठाईस वर्षीया मलाइका के लिए सिर्फ स्त्री बन जाना ही काफी नहीं था. अब वे थाईलैंड के पट्टाया में होने वाले अंतरराष्ट्रीय ट्रांसजेंडर ब्यूटी कॉन्टेस्ट मिस इंटरनेशनल क्वीन 2011 में भारत की पहली उम्मीद हैं. इसके पहले 2007 में चेन्नै में हुई मिस सहोदरन प्रतिस्पर्धा में अन्य 17 प्रतिभागियों को परास्त करके उन्होंने मिस सहोदरन का खिताब जीता.
पुर्सुला वेंकट सिंधु ने आठ साल की उम्र से बैडमिंटन खेलना शुरू किया. पिछले नौ महीनों के भीतर वे तीन बड़े अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड जीत चुकी हैं, जिसमें सबसे ताजातरीन अवॉर्ड 23 अक्तूबर को बर्न में मिला स्विस इंटरनेशनल अवॉर्ड है और इस अवॉर्ड के साथ इस 16 वर्षीया खिलाड़ी ने एक लंबा सफर तय कर लिया है.
राजधानी में गया हफ्ता नाटकों के लिहाज से यूं कहें कि सनसनीखेज-सा रहा. फिरोजशाह कोटला के खंडहरों में भानु भारती के निर्देशन में अंधा युग का मंचन दिल्ली वालों के लिए एक उल्लेखनीय घटना बन गया. सात शो में 4,000 से ज्यादा लोगों ने इसका आनंद लिया. लखनऊ, भोपाल, चंडीगढ़ और चेन्नै तक से नाट्यप्रेमी इसे देखने पहुंचे. अंधा युग को ऐतिहासिक महत्व दिलाने वाले इब्राहिम अल्का.जी भी आखिरी शो में वहां थे.
शाहरुख खान ने कुछेक साल पहले कहा था, ''मैं एक ऐसी फिल्म बनाऊंगा, जिसके बारे में दुनिया जानेगी. घाटकोपर के सिनेमाहाल के गेटकीपर से लेकर स्टीवन स्पिलबर्ग तक उसे देखेंगे.'' रा.वन लंबे अरसे से संजोए उनके उसी सपने का नतीजा है. विश्व स्तरीय टेक्नॉलॉजी से ढाई घंटे तक परदे पर किरदार चमत्कारी ढंग से बनते-मिटते हैं.
एकता कपूर ने दीवाली के मौके पर एक पार्टी दी. इस पार्टी में बॉलीवुड और छोटे पर्दे की कई जानी-मानी हस्तियों ने हिस्सा लिया.
एकता कपूर की दीवाली पार्टी में प्रसन्न मुद्रा में सोफी चौधरी.
इस मौके पर एकता के भाई और बॉलीवुड एक्टर तुषार कपूर ने मेहमानों की आवभगत की.
इस मौके पर माधुरी दीक्षित भी पहुंची.
दिवाली जैसे पर्व के मौके पर शायद ही कोई खुद को इससे जुड़ने से रोक सके. अभिनेत्री करीना कपूर भी खुद को इस मौके पर दिये जलाने से नहीं रोक सकीं.
मुंबई में पाकिस्तानी अभिनेत्री वीना मलिक ने इस दिवाली जमकर आतिशबाजी की.
मुंबई पुलिस ने दिवाली के मौके पर पार्टी का आयोजन किया. इस मौके पर बॉलीवुड, राजनीति और खेल जगत से जुड़ी कई मशहूर हस्तियों ने शिरकत की.
टेलीविजन धारावाहिक बालिका वधू की बाल वधू के कभी न खत्म होने वाले दुखों का अब शायद अंत होने वाला है. देहरादून के अभिनेता 24 वर्षीय फहद अली का इस धारावाहिक में प्रवेश हुआ है, जो श्रवण की भूमिका में हैं और वे आनंदी के जीवन में आने वाले 'नए आदमी' होंगे.
उदासी में भीगी इमारत में था, दूर देस से आए पंछी में था, सरोवर के जल में था और मस्जिद की दरो-दीवार में था, दूर तकती आंखों में था, बूढ़े झुके कंधों में था. जो डूबा सो पाया कि खुदा कण-कण में था.
बिहार की समृद्घ धरती पर देश के विभिन्न राज्यों से आ रहे चित्रकारों का जमावड़ा लग रहा है, जो बिहार ललित कला अकादमी द्वारा 5 से 11 नवंबर के बीच आयोजित कार्यशाला में शिरकत करने के लिए पटना पहुंच रहे हैं. वहां वे अपने-अपने क्षेत्रों और परंपराओं को रंगों के माध्यम से व्यक्त करेंगे.
इससे पहले कि दीये की रोशनी उम्मीदों का नया उजास बिखेरती, बच्चों के सपनों को दुलराती दस्तक ने मौसम को 'गुलजार' कर दिया. एकलव्य संस्था के कार्यक्रम जश्न-ए-बचपन के मौके पर गीतकार गुलजार ने शिरकत की. इस अवसर पर आरुषि संस्था के लिए स्वयं गुलजार द्वारा तैयार की गई कॉफी टेबल बुक एक प्रार्थना का विमोचन भी किया गया.
राजधानी भोपाल की कला वीथिका में गत दिनों अनिल गोयल के कविता पोस्टरों की एक प्रदर्शनी आयोजित की गई. यह कविता पोस्टर हिंदुस्तानी बेटियों की सूरते-हाल बयां करते हैं और उन पर ढेर सारा प्यार-दुलार लुटाने की गुहार भी लगाते हैं.
धरा की माटी में संगीत की लय है. बिहार के जिला बांका की युवा प्रतिभा रत्नप्रिया में संगीत की धनक और चमक दोनों है, जिसे स्पीक मैके ने बिहार से बालिका वर्ग में गुरुकुल छात्रवृत्ति योजना के लिए चयनित किया है. शास्त्रीय संगीत, बड़ा ख्याल, छोटा ख्याल, धु्रपद, धमाल, भजन और गजल में उनकी उपलब्धियां कमाल की हैं.
राजस्थान साहित्य अकादमी, उदयपुर और विचार मंच, मनोहरपुर के संयुक्त तत्वावधान में गत दिनों समकालीन कविता पर केंद्रित संभागीय साहित्यकार सम्मेलन का आयोजन किया गया. दो दिनों तक चले इस कार्यक्रम में कवि ऋतुराज, कृष्ण कल्पित, हेतु भारद्वाज, राजाराम भादू, प्रेमचंद गांधी, कैलाश मनहर, शिवयोगी, महेश भारद्वाज आदि ने शिरकत की. कार्यक्रम में चिंतकों और कवियों ने समकालीन कविता के बारे में अपने विचार प्रस्तुत किए.
राजधानी में संगीत का मौसम आ गया है. सुहानी हवा, ठंड की फुहारें और संगीत की लय. स्पिक-मैके की संगीत श्रृंखला में बनारस घराने के पंडित राजन-साजन मिश्र का संगीत श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर देगा. लय, ताल और संगीत के सम्मिलन में उनकी जोड़ी अद्भुत है. पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में भी पंडित राजन-साजन मिश्र इंस्टीट्यूट ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स के तत्वावधान में आयोजित हर्ष उत्सव में दोनों ने अपने अनूठे संगीत से श्रोताओं का दिल जीत लिया.
गत दिनों उज्जैन की सांस्कृतिक संस्था प्रतिकल्पा ने लोक संस्कृति के कार्यक्रम संजा लोकोत्सव का आयोजन किया, जिसका उद्घाटन कालिदास अकादमी के अभिरंग नाट्यगृह में हुआ. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शासकीय शिक्षा महाविद्यालय के प्राचार्य बीके शर्मा थे और अध्यक्षता प्रसिद्घ ज्योतिषाचार्य पंडित आनंदशंकर व्यास ने की. उत्सव में मालवी लोक कलाओं पर आधारित विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे संजा बनाना, मांडना बनाना, लोकगीत तथा लोकनृत्य का आयोजन हुआ और विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्र-छात्राओं और युवा पीढ़ी को समृद्घ मालवी संस्कृति से परिचित कराना था.
मेटेलिका संगीत समारोह अंतिम समय में स्थगित कर दिया गया. इस शो के रद्द होने की खबर जैसे ही संगीतप्रेमियों को लगी उन्होंने जमकर हंगामा किया.