बिग बॉस 13 रियलिटी शो के इतिहास का सबसे सुपरहिट सीजन रहा. मेकर्स के टेढ़े ट्विस्ट्स एंड टर्न्स की वजह से शो ने टीआरपी में बुलंदियों को छुआ. सीजन 13 की सक्सेस को देखते हुए BB14 का इंतजार बढ़ गया है. फैंस के बीच अगले सीजन में आने वाले सेलेब्स के नामों पर भी चर्चा होने लगी है. जानते हैं उन सेलेब्स के बारे में जिन्हें सीजन 14 के लिए अप्रोच किए जाने की अटकलें हैं.
शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा बिग बॉस 13 में अपनी बहन का कनेक्शन बनकर आए थे. रियलिटी शो में आने का शहबाज को जबरदस्त फायदा हुआ है. अपने एंटरटेनिंग और फनी नेचर की वजह से शहबाज भी लाइमलाइट में आ गए हैं. वे बिल्कुल अपनी बहन शहनाज की कार्बन कॉपी हैं.
शहबाज से होस्ट सलमान खान भी काफी इंप्रेस दिखे. उन्होंने शहबाज को मस्ती मजाक में सीजन 14 में आने के लिए कहा. इसी के बाद से खबरें तेज हैं कि शहबाज अगले सीजन में आएंगे. शहनाज गिल के बाद शहबाज को बिग बॉस में देखना फैंस के लिए मजेदार होगा.
आसिम रियाज के भाई उमर उनकी तरह हैंडसम और स्मार्ट हैं. आसिम की वजह से उमर लाइमलाइट में आए हैं. आसिम का पीआर पूरी तरह उमर संभाल रहे हैं. ट्रोलिंग के बीच उमर हर मोड़ पर अपने भाई का साथ देते हैं.
पिछले दिनों खबर आई थी कि मेकर्स ने अगले बिग बॉस सीजन के लिए उमर रियाज को अप्रोच किया है. उमर हैंडसम होने के साथ समझदार और बेबाक भी हैं. अपनी इसी खूबी की वजह से उमर ने असीम को ट्रोल कर रहे कई सेलेब्स की बोलती बंद की है.
पारस छाबड़ा की गर्लफ्रेंड अकांक्षा पुरी को भी फैंस सीजन 14 में देख सकते हैं. अकांक्षा फोकस्ड, स्ट्रॉन्गऔर स्ट्रेट फॉर्वड हैं. इस बार भी मेकर्स ने अकांक्षा को बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट आने के लिए अप्रोच किया था.
लेकिन अकांक्षा ने शो में आने से साफ मना किया. वे किसी का सपोर्ट बनकर नहीं बल्कि अपने लिए बिग बॉस में आना चाहती हैं. अकांक्षा ने कई इंटरव्यूज में ये कहा है कि अगर वे बिग बॉस में आएंगी तो ट्रॉफी जीतकर ही जाएंगी.
मालूम हो इस सीजन पारस और अकांक्षा के रिलेशन को खूब हवा मिली है. दोनों का कॉम्पलिकेडेट रिश्ता टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है. इसी के चलते अकांक्षा की पॉपुलैरिटी में भी इजाफा हुआ है.
रिपोर्ट्स थीं कि बिग बॉस 13 के लिए मेकर्स ने शिविन नारंग को अप्रोच किया था. लेकिन आखिरी वक्त में शिविन ने शो बेहद 2 के लिए बिग बॉस का हिस्सा बनने से मना कर दिया था. तब शिविन की जगह आसिम रियाज को फाइनल किया गया. संभव है कि सब कुछ ठीक रहा तो फैंस शिविन को सीजन 14 में देखें.
PHOTOS: INSTAGRAM