scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

लेस्बियन रोल के कारण विवादों में आई थी ये एक्ट्रेस

लेस्बियन रोल के कारण विवादों में आई थी ये एक्ट्रेस
  • 1/7
बॉलीवुड एक्ट्रेस, डायरेक्‍टर और प्रोड्सूसर नंदिता दास 7 नवंबर 1969 को मुंबई में जन्मी थीं. दिल्‍ली में पली-बढ़ी नंदिता के पिता जाने माने उड़िया पेंटर जतिन दास हैं और उनकी मां वर्षा लेखिका हैं. दिल्‍ली के मिरांडा हाउस (यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्‍ली) से ज्‍योग्राफी में बेचलर डिग्री ली. इसके अलावा नंदिता ने दिल्‍ली के 'दिल्‍ली स्‍कूल ऑफ सोशल वर्क' से सोशल वर्क में मास्‍टर डिग्री की तालीम भी हासिल की.
लेस्बियन रोल के कारण विवादों में आई थी ये एक्ट्रेस
  • 2/7
डस्‍की ब्‍यूटी नंदिता ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत जन नाट्य मंच नाम के थिएटर ग्रुप से की. बॉलीवुड की कई फिल्‍मों में अपनी बे‍हतरीन एक्टिंग के जरिए नाम कमाने वालीं नंदिता को दीपा मेहता की फिल्‍म 'फायर' में उनके रोल के लिए काफी सरहाना मिली.
लेस्बियन रोल के कारण विवादों में आई थी ये एक्ट्रेस
  • 3/7
नंदिता के निजी जीवन की बात करें तो, उन्‍होंने 2002 में सोम्‍या सेन से शादी की. लेकिन कुछ सालों बाद 2009 में इस कपल का तलाक हो गया. उसके बाद नंदिता दास ने 2010 में मुंबई बेस्‍ड इंडस्‍ट्रलिस्ट सुबोध मस्‍कारा से शादी की थी. लेकिन इसी साल जनवरी में दोनों के अलग होने की खबरें आई थीं. दोनों का एक बेटा विहान है.
Advertisement
लेस्बियन रोल के कारण विवादों में आई थी ये एक्ट्रेस
  • 4/7
दीपा मेहता की फिल्‍म 'फायर' में शबाना आजमी और नंदिता दास की फिल्‍म काफी चर्चा में रही थी. इस फिल्‍म में लेस्बियन लव दिखाया गया था. फिल्‍म में दोनों अदाकाराओं को किस करते हुए दिखाया गया था.
लेस्बियन रोल के कारण विवादों में आई थी ये एक्ट्रेस
  • 5/7
नंदिता डायरेक्‍टर ओनिर की अंग्रेजी सब-टाइटल्स के साथ रिलीज हुई फिल्‍म ‘आई एम’ में भी एक्टिंग कर चुकी हैं.लीक से हट कर फिल्‍मों का चयन करने वाली इस एक्‍ट्रेस की 1999 में रॉकफोर्ड' नाम की फिल्‍म आई थी. इस फिल्‍म में टीचर और स्‍टूडेंट के लव रिलेशन को फिल्‍माया गया. फिल्‍म में नंदिता ने टीचर का रोल अदा किया था. नंदिता दास को वी शांताराम अवार्ड समारोह के दौरान उनकी निर्देशित 'फिल्‍म' फिराक के लिए उन्‍हें सर्वश्रेष्‍ठ नवोदित निर्देशक का अवॉर्ड भी मिला था. इंडस्‍ट्री की इस बेहतरीन अदाकारा ने लगभग 10 अलग-अलग भाषाओं में फिल्‍में की. जिनमें हिन्‍दी, अंग्रेजी, बंगाली, मलयालम, तेलुगू, उर्दू, तमिल, मराठी, उडि़या, और कन्‍न्‍ड शामिल हैं.
लेस्बियन रोल के कारण विवादों में आई थी ये एक्ट्रेस
  • 6/7
नंदिता दास ने देश में गोरे रंग के प्रति लोगों के नजरिया बदलने और गोरे रंग के लिए बनाई गए कई प्रोडक्‍ट्स की ऐड के खिलाफ डार्क एंड ब्‍यूटीफुल नाम का कैंपेन की शुरुआत की.नंदिता दास वुमन रिजरवेशन बिल को पास करवाने के लिए जंतर मंतर में चले कैंपेन का भी हिस्‍सा बनी थीं.
लेस्बियन रोल के कारण विवादों में आई थी ये एक्ट्रेस
  • 7/7
नंदिता दास ने 2007 में इंडियन-ब्रिटिश फिल्‍म 'बिफोर द रेन्‍स' में बतौर लीड एक्‍ट्रेस अभिनय किया था.फ्रेंच गर्वमेंट ने नंदिता दास को 2008 में 'नाइट ऑफ द ऑर्डर ऑफ आर्ट्स एंड लेटर्स' के अवॉर्ड से भी नवाजा है.इसके अलावा 2005 में नंदिता कान्‍स फिल्‍म फेस्टिवल में जूरी के तौर पर भी शामिल हो चुकी हैं.
Advertisement
Advertisement