बिग बॉस 9 फेम युविका चौधरी टेलीविजन का पॉपुलर चेहरा हैं. युविका का जन्म 2 अगस्त 1983 को उत्तर प्रदेश के बड़ौत में हुआ था. इंडियाज बेस्ट सिनेस्टार की खोज में शानदार परफॉर्मेंस के बाद वे इंडस्ट्री का जाना-माना नाम बनीं. युविका के जन्मदिन पर उनकी जिंदगी से जुड़ी खास बातों को जानें.
युविका ने साल 2000 में फिल्म फिर भी दिल है हिंदुस्तानी से एक्टिंग डेब्यू किया था. फिर 2007 में ओम शांति ओम में शाहरुख खान के साथ एक छोटे रोल में नजर आई थीं. युविका का यह रोल भले ही कुछ मिनट्स का था. लेकिन उन्होंने अपनी मौजूदगी जरूर दर्ज कराई.
उन्होंने फिल्मों के अलावा टीवी सीरियल्स जैसे अस्तित्व एक प्रेम कहानी, दफा 420, बिग बॉस 9, डर सबको लगता है, ये वादा रहा, अम्मा, कुमकुम भाग्य, सावन महोत्सव, लाल इश्क, किचन चैंपियन 5 में काम किया है.
फिलहाल वे नच बलिए 9 में अपने पति प्रिंस नरूला के साथ पार्टिसिपेट कर रही हैं. उनकी शादी 12 अक्टूबर 2018 को प्रिंस नरूला से हुई थी. प्रिंस से पहले युविका का नाम टीवी एक्टर विपुल रॉय के साथ जोड़ा जा चुका है. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों का अफेयर लगभग दस साल से अधिक चला.
युविका और प्रिंस के बारे में एक और दिलचस्प बात ये है कि उन्हें 2018 में दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड समारोह में बेस्ट कपल के सम्मान से नवाजा गया था.
युविका और प्रिंस की लव स्टोरी बिग बॉस 9 के घर में शुरू हुई थी. यहीं दोनों की मुलाकात हुई थी और दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे. बाद में दोनों ने शादी कर ली.
युविका ने बतौर लीड एक्ट्रेस गोविंदा के साथ काम किया है. उन्हें 2011 में आई नॉटी@40 में एक्टर गोविंदा के अपोजिट कास्ट किया गया था.