स्टार प्लस पर आने वाले सेलेब्रिटी डांस रियालिटी शो 'नच बलिए सीजन 8' की मुंबई के फिल्मसिटी में शूटिंग शुरू हो चुकी है.
इस मौके पर शो के जज सोनाक्षी सिन्हा, टेरेंस लुइस और मोहित सूरी को सेलेब्रिटी कपल्स के साथ शूट करते देखा गया.
इस बार का नच बलिए डांस के साथ साथ रोमांस से भी भरपूर है जिसमें दर्शको को उनके फेवरेट कपल्स की प्यार भरी लव स्टेरी देखेने को मिलेगी.
भोजपुरी फ्लिमों की फेमस एकट्रेस मोनालिसा ने भी अपने पति विक्रांत के साथ फिल्म रईस के सॉन्ग लैला में लैला पर दोनों की केमिस्ट्री खूब पंसद की गई.
कॉमेडियन और मराठी एक्टर सिद्धार्थ जाधव और उनकी पत्नी तृप्ति ने नच बलिए के पहले एपिसोड में ही अपने एनर्जी भरे डांस से शो के जज का दिल जीत लिया था.
नच बलिए सीजन 8 के पहले एपिसोड में सेलेब्रिटी कपल्स ने अपने डांस मूव्स से शो में धमाकेदार एंट्री की है.
इस खास मौके पर कोरियोग्रफर टेरेंस लुइस को ऑल ब्लैक लुक में देखा गया जिसमें वह स्टाइलिश नजर आ रहे थे.
इस बार नच बलिए सीजन 8 को टीवी के हैंडसम हंक कहे जाने वाले एक्टर करण टक्कर होस्ट कर रहे हैं.
Pictures : Yogen Shah