अदा खान ने 'नागिन' और 'नागिन 2' में शेषा यानी काली नागिन के रूप में बहुत पॉपुलैरिटी बटोरी है. अब इस शो का तीसरा सीजन आ रहा है, लेकिन अदा इस सीजन का हिस्सा नहीं होंगी. अदा ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो कह रही हैं कि वो 'नागिन' को बहुत मिस करेंगी.
वीडियो में 'नागिन' के दोनों सीजन के कुछ पलों को समेटा गया है. इस
वीडियो के कैप्शन में अदा ने लिखा है- 'थैंक्यू एकता कपूर, मुझे शेषा और
नागिन देने के लिए. पूरी टीम को प्यार और केयर के लिए शुक्रिया. मुझे काली
नागिन के रूप में पसंद करने के लिए फैंस का शुक्रिया. मैं सबको मिस करूंगी.
अब मैं इमोशनल हो रही हूं. नागिन 3 की टीम को मेरी शुभकामनाएं.'
आपको बता दें कि 'नागिन 3' की पूरी स्टार-कास्ट नई है. इस सीजन में करिश्मा तन्ना, सुरभि ज्योति और अनीता हसनंदानी दिखेंगी.
कुछ दिनों पहले मौनी रॉय ने भी वीडियो के जरिए 'नागिन 3' की टीम को शुभकामनाएं दी थीं. करिश्मा तन्ना ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था.
करिश्मा ने इस वीडियो का कैप्शन दिया था- 'मुझ पर विश्वास करने के लिए एकता का शुक्रिया. मौनी की जगह लेने के बारे में मैं सोच भी नहीं सकती. ये नया सीजन है और मैं आशा करती हूं कि मौनी की ही तरह मैं भी इस शो के साथ न्याय कर सकूं.'
आपको बता दें कि कुछ महीनों में करिश्मा का सफर इस शो से खत्म हो जाएगा.
11 अप्रैल को एकता ने अनिता का लुक भी शेयर किया था.