श्रीदेवी की थ्रिलर फिल्म मॉम जल्द ही रूस, पौलेंड और चेक रिपब्लिक में भी रिलीज होगी. एक रिपोर्ट के मुताबिक रूस में ये फिल्म 21 स्क्रीन्स पर रिलीज होगी. पौलेंड में नौ स्क्रीन्स पर और चेक रिपब्लिक में तीन स्क्रीन्स पर.
बताया जा रहा है कि अक्तूबर के दूसरे हफ्ते तक ये फिल्म वहां रिलीज हो सकती है. एक रिपोर्ट के मुताबिक रूस के ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक पहुंच बनाने के लिए फिल्म को रशियन भाषा में डब भी किया गया है.
ये फिल्म श्रीदेवी की 300वीं फिल्म है. इससे पहले इसे यूके, यूएस, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और सिंगापुर में रिलीज किया जा चुका है. भारत में 'मॉम' 7 जुलाई को रिलीज हुई थी. अब देखना होगा कि रूस, पौलेंड और चेक रिपब्लिक में इस फिल्म की रिलीज से बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर क्या असर पड़ता है.
कहा जाता है कि 50 के दशक में वी. शांताराम की फिल्म डॉक्टर कोटनिस की कहानी से हिंदी फिल्मों को विदेश में रिलीज करने का चलन शुरू हुआ था. 60 के दौर में राजकपूर की आवारा ने भी रूस के सिनेमाघरों में महीनों धूम मचाई थी. बीते दिनों से फिर से यह ट्रेंड छाया हुआ है. बॉलीवुड फिल्ममेकर्स अपनी फिल्मों को विदेशों में रिलीज करने को लेकर काफी उत्साहित रहते हैं. बीते दिनों रिलीज हुईं बाहुबली, दंगल, हिंदी मीडियम जैसी फिल्में इसका उदाहरण हैं.
इरफान खान की फिल्म 'हिंदी मीडियम' को ब्रिटेन, अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसे अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में रिलीज किया गया था. इस फिल्म ने अंतरराष्ट्रीय बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई की थी. यह फिल्म भारत में 19 मई को रिलीज हुई थी.
वहीं आमिर खान की 'दंगल' चीन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन चुकी है. 1900 करोड़ रुपये की वर्ल्डवाइड कमाई के साथ यह फिल्म अंतरराष्ट्रीय बाजार में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म का रिकॉर्ड भी बना चुकी है. इस फिल्म ने चीन में ओपनिंग डे पर 86 करोड़ रु की कमाई की थी. दंगल 23 दिसंबर को रिलीज हुई थी.
बाहुबली-2 इस मामले में अब भी दंगल से पीछे बताई जा रही है. इस फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 1,725 करोड़ रुपये की कमाई की है. यह दुनियाभर में 1500 करोड़ रुपये का आकंडा पार करने वाली पहली हिन्दी फिल्म बेशक बन चुकी है, लेकिन चीन में इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दंगल से कम रहा है. हालांकि फिल्म ने पहले दिन अमरीका में 65 करोड़ की कमाई की थी, जो भारतीय फ़िल्म के लिए बहुत बड़ा आंकड़ा बताया गया था. भारत में 28 अप्रैल को रिलीज हुई थी बाहुबली-2.
धूम-3 ने भी विदेशों में करीब 162 करोड़ की कमाई की थी. ये फिल्म साल 2013 में रिलीज हुई थी.
आमिर की फिल्म पीके ने भी भारत में 340 करोड़ रुपये की कमाई की और विदेशों में 280 करोड़ के करीब कमाए थे. पीके साल 19 दिसंबर 2014 को रिलीज हुई थी.
वैसे आमिर की फिल्म थ्री ईडियट्स साल 2009 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने भी विदेशों में 126 करोड़ की कमाई की थी.