चाइल्ड एक्ट्रेस इशिता पांचाल 'उतरन' में तपस्या के रोल से फेमस हुई थीं.
इशिता 'उतरन' के बाद भी कई शोज में नजर आईं लेकिन उन्हें उतरन के लिए ही याद किया जाता है.
इशिता की तस्वीरें देखकर यही लगता है कि उनके स्टाइल में रहना पसंद है.
इंस्टाग्राम पर उनके 38 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
इशिता ने 'अंबर धरा' और 'सीआईडी' में भी काम किया है.
इशिता रिेएलिटी शो 'मां एक्सचेंज' में भी नजर आई थीं. यह इंटरनेशनल रिएलिटी शो 'वाइफ स्वैप' का इंडियन वर्जन था.
इशिता 'भूत एंड फ्रेंड्स', 'रामा: द सेवियर', 'एक विवाह ऐसा भी' जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं.
Pictures: Instagram/ishitapanchal__