इंडिया फैशक वीक 2012 के दूसरे दिन तरुण तहलियानी ने अपने डिजाइनर पोशाकों की प्रस्तुति की. शो में तरूण के डिजाइन किए हुए परिधानों पर ब्लैक, रेड, मरून और गोल्ड कलर का बेहतरीन इस्तेमाल देखने को मिला.
विल्स लाइफ स्टाइल इंडिया फैशक वीक 2012 के दूसरे दिन तरुण तहलियानी के आउटफिट में एक मॉडल. ड्रेस देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे पारंपरिक सिल्क साड़ी का इस्तेमाल इवनिंग गाउन के तौर पर किया जा रहा है.
तरुण तहिलयानी के शो में शिफॉन साड़ी और बूटेदार चोली में एक मॉडल.
विल्स लाइफ स्टाइल इंडिया फैशक वीक 2012 के दूसरे दिन तरुण तहलियानी के शो में क्लासिक क्रेप साड़ी में एक मॉडल.
बहुरंगी साड़ी और वैलवेट ब्लाउज में रैंप पर चलती एक मॉडल.
तरुण के शो में सलवार-कमीज का बेहतरीन इस्तेमाल देखने को मिला.
लाइट पीले रंग के साथ अस्पष्ट प्रिंट, तरुण तहलियानी के इस डिजाइन में पुरानी दुनिया का आकर्षण देखने को मिला.
शिफॉन के क्लासिक अनारकली ड्रैस ने तरुण तहलियानी के शो में चार चांद लगाया.
सिल्क पेंसिल स्कर्ट के साथ भारी कढ़ाई वाला जैकट पहने एक मॉडल.
सेक्सी गोल्ड ड्रेस पहने इस मॉडल ने मानो रैंप पर आग लगा दी हो.
कढ़ाई वाले सिल्क जैकेट के साथ पजामा, तरुण के शो यह बेहतरीन नजारा भी देखने को मिला.
विल्स लाइफ स्टाइल इंडिया फैशक वीक 2012 के दूसरे दिन तरुण तहलियानी के शो में रैंप पर चलती एक मॉडल.
तरुण तहलियानी के शो में गहरे रंगों वालों कपड़ों की धूम रही.
तरुण तहलियानी के डिजाइन किए कपड़ों को प्रदर्शित करती एक मॉडल.