साल 2011 में विभिन्न क्षेत्रों में बेहतरीन कार्य के लिए जी क्यू इंडियाज मैन ऑफ द ईयर अवार्ड बांटा गया. इस अवार्ड के तीसरे संस्करण में जी क्यू ने 15 पुरुषों और 2 महिलाओं को सम्मानित किया.
जी क्यू ने सिद्धार्थ माल्या को मोस्ट स्टाइलिश मैन अवार्ड 2011 से नवाजा.
जी क्यू इंडियाज मैन ऑफ द ईयर 2011 के समारोह के दौरान कैमरे के लिए पॉज देते हुए सिद्धार्थ माल्या और दीपिका पादुकोण.
अभिषेक बच्चन के साथ बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत करने वाली सारा जेन डायस भी अवार्ड समारोह में मौजूद थीं.
राहुल बोस हमेशा से देश उन चुनिंदा लोगों में शामिल रहे हैं जिन्होंने अपने काम से सबका दिल जीता है.
क्रीम कलर के शर्ट-पैंट में नेहा धूपिया के स्टाइल स्टेटमेंट का कोई जवाब नहीं था.
जीक्यू अवार्ड जीतने के बाद अपनी खुशी का इजहार करने से खुद को रोक न सके प्रतीक बब्बर.
अपनी पत्नी गौरी खान और परमेश्वर गोदरेज के साथ कैमरे के लिए पॉज करते हुए शाहरुख खान.
युवराज सिंह को स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर के अवार्ड से नवाजा गया.
डिजाइनर जोड़ी रोहित गांधी और राहुल खन्ना को डिजाइनर ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया.
'डेल्ही बेली' के मुख्य कलाकार और आमिर खान के भांजे इमरान खान को शिवास अवार्ड फॉर आउट स्टैंडिंग एचीवमेंट से सम्मानित किया गया.
अवार्ड समारोह में हिस्सा लेने आईँ शजान पद्मसी की स्टाइल के कई कदरदान थे.
फिल्म 'रब ने बना दी जोड़ी' में एक साथ काम कर चुके शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा कैमरे के लिए पॉज करते हुए.
मुंबई में जीक्यू मैन ऑफ द ईयर अवार्ड में हिस्सा लेने आईं शहाना गोस्वामी काले गाउन में खूबसुरत लग रही थीं.
मॉडलिंग की दुनिया में शोहरत बटोरने वाली सुषमा रेड्डी भी जी क्यू अवार्ड में नजर आईं.
अनुष्मा शर्मा के स्टाइल के दीवानों की कोई कमी नहीं. जी क्यू अवार्ड समारोह में एक बार फिर उनकी दिलकश अदाएं ने सबका मन मोह लिया.
फैशन की दुनिया अपना सिक्का जमा चुके डिजाइनर नरेंद्र कुमार भी समारोह में मौजूद थे. कैमरे के लिए पॉज करते हुए नरेंद्र कुमार.
अपनी पत्नी के साथ कैमरे के लिए पॉज करते हुए बिक्रम सलूजा.
समारोह में हिस्सा लेने आए डिजाइनर रवि बजाज भी कैमरे के लिए पॉज करने में पीछे नहीं रहे.
शक्ति कपूर की बेटी श्रद्धा कपूर अवार्ड समारोह के दौरान कैमरे के लिए पॉज देते हुए.
भारत के टेनिस सुपरस्टार लिएंडर पेस, गौतम सिंघानिया के साथ कैमरे के लिए पॉज करते हुए.
जी क्यू इंडियाज मैन ऑफ द ईयर 2011 के समारोह में करण जौहर की भी मौजूदगी थी.
इन दिनों हॉलीवुड में अपने काम से चर्चा में रहने वाली फ्रेडा पिंटो को वुमन ऑफ द ईयर से नवाजा गया.
अपनी पत्नी अवंतिका के साथ कैमरे के लिए पॉज करते हुए इमरान खान.
समारोह के लिए क्वीनी ने रोज रेड गाउन पहनना पसंद किया.
बॉलीवुड अभिनेत्री सुषमा रेड्डी भी जी क्यू अवार्ड समारोह पर शिरकत करने पहुंचीं.
स्टाइल स्टेटमेंट के लिए मशहूर सिमी ग्रेवाल अवार्ड समारोह पर अपने चिर परिचित ऑल व्हाइट अंदाज में नजर आईं.
एक्टर और निर्देशक फरहान अख्तर को जी क्यू पावर हाउस अवार्ड से सम्मानित किया गया.
बॉलीवुड डीवा दीपिका पादुकोण अवार्ड समारोह में शिरकत करने पहुंची. क्रीमी व्हाइट गाउन में दीपिका के जलवे देखने योग्य थे.
देश के जाने-माने म्यूजिक डायरेक्टर ए आर रहमान भी समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे. उन्हें जी क्यू लिजेन्ड अवार्ड से नवाजा गया.
जी क्यू मेन ऑफ द ईयर अवार्ड समारोह में शम्मी कपूर के बेटे आदित्य राज कपूर भी पहुंचे.
मिस इंडिया का खिताब जीतने वाली हरलीन कौर ने भी जी क्यू मैन ऑफ द ईयर अवार्ड समारोह में शिरकत की.
इस अवार्ड समारोह पर मिस इंडिया वर्ल्ड 2011 कनिष्ठा धनखार भी मौजूद थीं.