उत्तर प्रदेश की पंखुड़ी गिडवानी पिछले साल बारहवीं की बोर्ड परीक्षा देने से रह गई थी क्योंकि उन्हें एक ब्यूटी पेजेंट का हिस्सा बनने का मौका मिला था.
एफबीबी फेमिना मिस ग्रैंड इंडिया 2016 का खिताब जीतने वाली पंखुड़ी अपनी बारहवीं के बोर्ड परीक्षा नहीं दे पाई थीं. लेकिन इस साल मिस इंडिया फस्ट रनर अप रहीं पंखुड़ी लखनऊ में अपने घर वापस आ गई है.
18 साल की पंखुडी को मुंबई में हुए कैम्पस प्रिंसेज का खिताब जीतने के बाद एफबीबी फेमिना मिस ग्रैंड इंडिया 2016 में एंट्री ली. पंखुड़ी ने लखनऊ के आईआईएम कॉलेज में हुए कैम्पस प्रिंसेज ऑफ लखनऊ में पार्टिसिपेट किया था.
पंखुड़ी गिडवानी पिछले तीन सालों से मॉडलिंग कर रही हैं.
पंखुड़ी को डांस करना बहुत पंसद है और वह बचपन से कथक सीख रही हैं. इससे उन्हें मॉडलिंग में अपना करियर बनाने का भी मौका मिला.
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रिंयका चोपड़ा को अपना आइडल मानने वाली पंखुड़ी गिडवानी प्रिंयका की ही तरह फेमस होना चाहती हैं.
पंखुड़ी की ख्वाहिश है कि वह न केवल मॉडलिंग की दुनिया में बल्कि एक्टिंग में भी अपना हुनर दिखाएं.
पंखुड़ी अब लखनऊ के अपने स्कूल ला मार्टिनियर गर्ल्स कॉलेज में अपने बोर्ड के एग्जाम देंगी.