scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

इस मॉडल की आंखों में है ऐसी मस्ती, इनके मस्ताने हजारों हैं

इस मॉडल की आंखों में है ऐसी मस्ती, इनके मस्ताने हजारों हैं
  • 1/7
अमेरिका के कैलिफोर्निया की रहने वाली मॉडल सारा मैकडैनियल की फोटो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. सारा को जो भी देखता है बस देखते रह जाता है और इसकी वजह से उनकी आंखों का यूनिक कलर.

आइए देखें कि ऐसा क्या खास है सारा मैकडैनियल  की  आंखों में...
इस मॉडल की आंखों में है ऐसी मस्ती, इनके मस्ताने हजारों हैं
  • 2/7
पेशे से मॉडल सारा मैकडैनियल वैसे बेहद ही खूबसूरत हैं लेकिन वो अपनी खूबसूरती नहीं बल्कि आंखों के कारण लोगों के बीच काफी पापुलर हो रही हैं.
इस मॉडल की आंखों में है ऐसी मस्ती, इनके मस्ताने हजारों हैं
  • 3/7
सारा की दोनों आंखों का कलर अलग-अलग है. उनकी एक आंख का रंग भूरा तो दूसरी आंख का रंग हल्का नीला है. यही वजह है कि उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
Advertisement
इस मॉडल की आंखों में है ऐसी मस्ती, इनके मस्ताने हजारों हैं
  • 4/7
सारा प्लेब्वॉय मैगजीन की कवर गर्ल भी रह चुकी है और खास बात ये है कि वह इस मैगजीन की पहली न्यूड मॉडल भी हैं. इसी के साथ ही सारा कई म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुकी हैं.
इस मॉडल की आंखों में है ऐसी मस्ती, इनके मस्ताने हजारों हैं
  • 5/7
सारा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और इंस्टाग्राम पर अकाउंट पर उनकी तस्वीरें इस बात का सबूत देती हैं.
इस मॉडल की आंखों में है ऐसी मस्ती, इनके मस्ताने हजारों हैं
  • 6/7
सोशल मीडिया आज एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया है जहां कब कौन स्टार बन जाए कहा नहीं जा सकता और इसी का जीता जागता उदाहरण सारा के रूप में सामने है.
इस मॉडल की आंखों में है ऐसी मस्ती, इनके मस्ताने हजारों हैं
  • 7/7
सारा साल 1995 में कैलिफोर्निया में पैदा हुईं थी. 20 साल की सारा के इंस्टाग्राम पर 600k फॉलोअर्स हैं. सारा की आंखों का ये कलर मेडिकल की भाषा में Heterochromia iridum से जाना जाता है.
Advertisement
Advertisement