इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज होने वाली वेब सीरीज दर्शकों के एंटरटेनमेंट का मेन सोर्स है. अमेजन, नेटफ्लिक्स, एमएक्स प्लेयर, हॉट स्टार और भी बहुत से ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज वेब सीरीज ने धूम मचा कर रखी है. 10 जुलाई को ब्रीद के दूसरे पार्ट ब्रीद: इन्टू द शैडोज रिलीज हुई थी. अभिषेक बच्चन स्टारर ब्रीद 2 ने जबरदस्त फीडबैक हासिल किया था. लोगों ने एक्टर्स समेत स्टोरी की बहुत तारीफ की. अमेजन प्राइम वीडियो ने जनवरी में कई वेब सीरीज के अगले सीजन की अनाउंसमेंट की थी जिनमें से कुछ का ऑफिशियल अनाउंसमेंट बाकी है.
मिर्जापुर 2
इस लिस्ट में सबसे पहले मिर्जापुर 2 वेब सीरीज आती है. इस वेब सीरीज के पहले सीजन ने दर्शकों में जितनी पॉपुलैरिटी हासिल की, वह शायद ही किसी दूसरे भारतीय सीरीज को मिली है. पंकज त्रिपाठी, श्वेता त्रिपाठी, अली फजल, दिव्येंदु शर्मा, रसिका दुग्गल जैसे मंझे हुए कलाकारों से सजी मिर्जापुर एक बार फिर दर्शकों के सामने आने वाली है. इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट भी हो चुकी है.
द फैमिली मैन 2
मनोज बाजपेयी स्टारर द फैमिली मैन पिछले साल सितंबर में रिलीज हुई थी. राज निधिमोरु और कृष्णा डीके द्वारा बनाई गई यह वेब सीरीज, एक मिडिल क्लास व्यक्ति की कहानी है जो गुपचुप तरीके से इंटेलिजेंस डिपार्टमेंट के लिए काम करता है. इसके पहले सीजन ने लोगों में काफी अच्छा रिस्पॉन्स हासिल किया था. अमेजन प्राइम द्वारा अनाउंस लिस्ट में द फैमिली मैन के दूसरे सीजन का भी नाम है.
रक्तांचल 2
हाल ही में एमएक्स प्लेयर पर रिलीज रक्तांचल भी लोगों को काफी पसंद आई. इस एक्शन-थ्रिलर सीरीज को अच्छा रिस्पॉन्स दिया. निकितिन धीर, क्रांति प्रकाश झा स्टारर इस सीरीज का भी अगला सीजन आएगा. हालांकि लॉकडाउन के कारण इसकी भी शूटिंग रुकी हुई है.
मेड इन हेवेन 2
पिछले साल मार्च में रिलीज मेड इन हेवेन ने भी कमाल कर दिया था. शोभिता धूलिपाला, कल्कि केंकला, अर्जुन माथुर, जिम सरभ और अर्जुन माथुर स्टारर इस शो के सीजन 2 की अनाउंसमेंट शो की निर्देशक-निर्माता रीमा कागती ने किया था. हालांकि लॉकडाउन के चलते इसकी शूटिंग रुक गई है.
इनसाइड एज सीजन 3
दो सफल सीजन के बाद अमेजन प्राइम ने इनसाइड एज के तीसरे सीजन की भी घोषणा की थी. यह अनाउंसमेंट जनवरी में की गई थी. अंगद बेदी, तनुज वीरवानी, सपना पब्बी स्टारर इस वेब सीरीज को दर्शकों ने भरूपर प्यार दिया. लॉकडाउन के कारण इसके भी तीसरे सीजन की शूटिंग पर ब्रेक लगा हुआ है.
होस्टेजेज 2
सुधीर मिश्रा के वेब सीरीज होस्टेजेज में टिस्का चोपड़ा और रोनित रॉय की जबरदस्त परफॉर्मेंस है. इस वेब सीरीज को भी व्यूअर्स का जबरदस्त फीडबैक मिला था. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके दूसरे सीजन में एक नई कहानी दिखाई जाएगी. उम्मीद की जा रही है कि इसका दूसरा पार्ट जल्द ही आएगा.