एक्स पॉर्न स्टार मिया खलीफा हमेशा अपनी हरकतों और बयानों से चर्चा में बनी रहती हैं. इन दिनों वह फिर से सुर्खियां बटोर रही हैं. खबर है कि वह मलयाली फिल्म चंकज-2 से डेब्यू करने वाली हैं. लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह खबर गलत है. उनका कहना है कि मिया किसी भारतीय फिल्म में काम करने नहीं जा रही हैं.
वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मिया ने भारत में कदम ना रखने की कसम खाई है. इसलिए भी उनके मलयाली फिल्म करने की खबर महज एक अफवाह नजर आती है.
खबरों के अनुसार मिया की टीम ने उनके भारत के प्रोजेक्ट्स के बारे में कोई बातचीत नहीं की है. कुछ रिपोर्ट्स का कहना था कि मिया मलयाली फिल्म में आइटम सॉन्ग करेंगी.
मिया ने 2015 में एडल्ट एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था. फिलहाल वह एक स्पोर्ट्स शो होस्ट कर रही हैं. इसी दौरान वह NFL खिलाडि़यों के साथ कंट्रोवर्सी में भी पड़ चुकी हैं.
मिया के भारत में कई फैंस हैं. 2015 में उनके सलमान खान के शो बिग बॉस सीजन-9 में पार्टिसिपेट करने की खबरें थी. लेकिन उन्होंने सोशल मीडिया पर इस खबर का खंडन किया था. साथ ही यह भी कहा वह कभी भारत में कदम नहीं रखेंगी.
बता दें कि 2016 में मिया खलीफा सबसे अधिक सर्च की जाने वाली एडल्ट एक्ट्रेस बन गई थी. लेकिन उन्होंने एडल्ट इंडस्ट्री में सिर्फ तीन महीने काम किया था. वह इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं. सोशल मीडिया के जरिए वह अपने क्रेजी फैंस को एक्सपोज भी करती हैं. मिया अपनी तस्वीरें और डेली रुटीन अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं.
लेबनान में जन्म लेने वाली मिया खलीफा इससे पहले भी कई बार खबरों में जगह बना चुकी है. पूरी दुनिया में उनके फैन्स बताए जाते हैं. सोशल मीडिया पर मिया के दीवानों की संख्या लाखों में है, जो अक्सर उन्हें डायरेक्ट मैसेज भेजकर उनसे बात करने की कोशिश करते हैं.
कुछ समय पहले मिया ने सोशल मीडिया पर तंग करने वाले के खिलाफ ऐसा कदम
उठाया कि चर्चा में आ गई थीं. दरअसल, अमेरिकी बेसबॉल प्लेयर विल्सन मिया
खलीफा को मैसेज कर परेशान कर रहे थे. मिया की तरफ से कोई जवाब ना आने पर भी
वह लगातार मैसेज करते रहे. जिसके बाद मिया ने वो किया जिसकी विल्सन ने कभी
उम्मीद तक नहीं की होगी. मिया ने उनके मैसेज सोशल मीडिया पर शेयर कर दिए.
यह पहली बार नहीं था जब मिया ने अपने सेलेब्रिटी फैन को सरेआम सोशल मीडिया पर बेपर्दा किया हो. इससे पहले भी 2016 में अमेरिकन फुटबॉलर चैड कैली का मिया को स्नैपचैट पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजना महंगा पड़ गया था. उस वक्त भी मिया ने चैड कैली के मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए थे.
वह उस वक्त भी सुर्खियों में आई थी जब आईएसआईएस ने उनका सिर कलम करने की
धमकी दी थी. आईएसआईएस ने मॉडल की फोटोज पर आपत्ति जताते हुए धमकी दी
थी.उन्होंने तब पूरी दुनिया में सुर्खिया बटोरी थी जब उन्होंने हिजाब पहनकर
एडल्ट वीडियो शूट किया था.
हाल ही में उन्होंने मदर मैरी के रुप में एक फोटो पोस्ट की थी और खुद की तुलना पाकिस्तानी एक्टिविस्ट मलाला से भी की. इसके बाद सोशल साइट पर लोग उन्हें ट्रोल करने लगे. कई लोगों ने मिया खलीफा से ये फोटो डिलीट करने को कहा, लेकिन उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया