सलमान खान जल्द ही ‘बिग बॉस 11’ लेकर एक बार फिर से दर्शकों के सामने हाजिर होने वाले हैं. 26 सितंबर को शो के लॉन्च इवेंट के मौके पर सलमान ने कई बातों का खुलासा किया. बिग बॉस 1 अक्टूबर को टीवी पर ऑन एयर होने वाला जा रहा है. तीन महीनों तक सलमान के साथ बिग बॉस के घरवालों को देखना काफी दिलचस्प होगा. शो की चर्चा के साथ ही खबर यह भी है कि सलमान ने इसे होस्ट करने के लिए हर एपिसोड 11 करोड़ रुपए फीस रहे हैं. हालांकि इस सवाल पर कलर्स के सीईओ राज नायक ने कहा, वो इतने सस्ते में नहीं आते. सलमान ने इस सवाल पर कुछ नहीं बोला.
लॉन्च के मौके पर सलमान ने कहा कि हर बार वो इस शो को होस्ट करने से मना कर देते हैं लेकिन अंत में उन्हें वापस आना पड़ता है. सलमान ने एक और बात का खुलासा किया कि उनका शो में होना ही TRP आने की असली वजह है.
सलमान ने इस मौके पर उनके बेस्ट पड़ोसी के बारे में सवाल किया गया तो
उन्होंने कहा कि मेरे माता पिता मेरे से नीचे वाले फ्लोर पर रहते हैं और वो
ही मेरे सबसे बेस्ट पड़ोसी हैं.
इसके अलावा आ रही खबरों के मुताबिक सलमान खान बिग बॉस होस्ट करने के लिए हर एपिसोड के 11 करोड़
रुपये ले रहे हैं. इस सवाल पर कलर्स के सीईओ राज नायक ने कहा, सलमान खान
इतने सस्ते में नहीं आते. हालांकि इस सवाल पर सलमान ने कुछ नहीं बोला.
लॉन्च के मौके पर सलमान ने बताया कि बिग बॉस टीवी का सबसे अच्छा शो है. उन्हें शो
का कॉन्सेप्ट बहुत पसंद है. उन्होंने खुलासा किया कि बिग बॉस सीजन-5 उनका
फेवरेट रहा है.
बता दें कि 1 अक्टूबर से ऑनएयर होने वाले इस पॉपुलर शो के घर की फोटो पिछले दिनों वायरल हुई थीं.
बिग बॉस-11 के घर की ये तस्वीर #BiggBoss11 नाम के टि्वटर पेज पर शेयर
की गई है. इसमें बताया गया है कि बिग बॉस के दो हाउस हैं. स्टूडियो को फिर
से डिजाइन किया गया है और इसमें कुछ नए फीचर भी जोड़े गए हैं.
बताया जा
रहा है कि इस सीजन में बिग बॉस के घर में एक अंडरग्राउंड जेल भी बनाया
जाएगा. यदि बिग बॉस के घर की ये फोटो असली है तो इस रियलिटी शो के कंटेस्टेंट
अगले तीन महीने इसी घर में रहने वाले हैं.
हाल ही
में शो के पहले टास्क और फॉर्मेट के बारे में खुलासा हुआ है. आ रही रिपोर्ट के अनुसार इस बार शो को दिलचस्प बनाने के लिए कई
सीक्रेट टास्क होंगे और प्यार की लुका-छिपी भी होगी.
रिपोर्ट के मुताबिक, बिग बॉस के घर का पहला टास्क बेहद ही दिलचस्प होगा.
जिसमें सदस्यों को पड़ोसियों पर नजर रखनी होगी. घरवालों को एक-दूसरे की
जासूसी करनी होगी और फिर बिग बॉस को सूचित करना होगा. पड़ोसी एक-दूसरे
कंटेस्टेंट के सीक्रेट लीक करने पर जीतेंगे. यही वजह है कि अब तक रिलीज हुए
बिग बॉस के तीनों प्रोमो में पड़ोसी थीम ही हाईलाइट हुआ है.