टीवी स्टार स्मृति खन्ना और गौतम गुप्ता जल्द ही पैरेंट्स बनने वाले हैं. दोनों अपने बेबी के लिए काफी एक्साइटेड हैं. वो बच्चे का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
हाल ही में स्मृति खन्ना की गोद भराई की रस्म हुई. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर गोद भराई सेरेमनी की तस्वीरें शेयर की हैं.
तस्वीरें शेयर कर उन्होंने लिखा- Godh bharai 🐣 #godhbharai #indianbabyshower. फोटोज में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत दिख रही हैं.
गोद
भराई के लिए उन्होंने रेड कलर को चुना. उन्होंने रेड कलर का सूट पहना.
खुले बाल, हैवी ईयररिंग और प्यार सी मुस्कान उन्हें और भी खूबसूरत बना रही
थी.
जल्द मां बनने की खुशी स्मृति के चेहरे पर साफ देखने को मिली. वहीं गौतम भी काफी खुश नजर आए.
बता
दें कि इससे पहले स्मृति ने बेबी शावर पार्टी होस्ट की थी. बेबी शावर में
एक्ट्रेस ईशा देओल पति भरत तख्तानी संग बेबी शावर पार्टी में पहुंची थीं.
वर्क
फ्रंट पर स्मृति खन्ना मेरी आशिकी तुमसे ही, कसम तेरे प्यार की, नादानियां
जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं. वहीं गौतम कुछ तो है तेरे मेरे दरमियां में
नजर आए थे.