बिग बॉस 12 के कंटेस्टेंट रही सोमी खान और सबा खान की बहन की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. सबा और सोमी दोनों ने ही इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें शेयर की हैं.
बहन की शादी में सोमी और सबा दोनों ने ही खूब एन्जॉय किया. जमकर डांस भी किया. उनके डांस करते हुए वीडियो भी सामने आए हैं.
इस शादी में सोमी और सबा के स्पेशल दोस्त भी पहुंचे. दीपक ठाकुर, मनु पंजाबी, रोशमी बनिक जैसे सितारों इस शादी में शरीक हुए.
बहन की शादी के लिए सबा खान ने लहंगा कैरी किया. वन स्टैप ब्लाउज पहने सबा काफी खूबसूरत नजर आईं.
वहीं सोमी खान ने हॉल्टर बैकलेस गाउन पहना. ओपन हेयर और हैवी ईयररिंग उनके लुक को परफेक्ट बना रहे थे.
मनु पंजाबी संग सबा खान ने पोज भी दिए. दोनों साथ में काफी खुश दिखे.
बता दें कि सबा और सोमी खान बिग बॉस 12 की कंटेस्टेंट रहीं. दोनों ने शो में जोड़ी में एंट्री ली थी.