हर साल एक मास्टरपीस के साथ लौटने वाले बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की फिल्म "ठग्स ऑफ हिंदोस्तान" में उनका लुक जारी हो ही गया है. इस साल 8 नवंबर को रिलीज होने जा रही इस मोस्ट अवेटेड फिल्म में हर बार की तरह इस बार भी उनका मजेदार किरदार देखने को मिलने वाला है. आमिर के साथ-साथ फिल्म का हर किरदार दिलचस्प नजर आ रहा है. आइए तस्वीरों में मिलें हिंदोस्तान के रील ठग्स से...
ये हैं "अतरंगी" ठग फिरंगी मल्लाह. इस लुक में आमिर खान अतरंगी कपड़े पहने हुए घोड़े पर नहीं बल्कि गधे पर सवार नजर आ रहे हैं. वह पहली बार ठग्स के गेटअप में नजर आ रहे हैं. रोल के लिए आमिर ने पियर्सिंग कराई और बाल बढ़ाए हैं. वैसे आमिर के ठग लुक को देखने के बाद अंदाजा होता है कि उनका करेक्टर काफी मस्तमौला किस्म का होगा. और आमिर खान ने खुद फिल्म में अपने इस किरदार को मजेदार अंदाज में बयां किया है. उन्होंने लिखा है, ''और इ हैं हम, फिरंगी मल्लाह. हम से ज्यादा नेक इंसान इस धरती पे कहीं नहीं मिलेगा आपको. सच्चाई तो हमरा दूसरा नाम है, और भरोसा हमरा काम. दादी कसम !!!''
इस फिल्म में अमिताभ के किरदार का नाम है "खुदाबक्श" है. आमिर ने इस किरदार का परिचय करवाते हुए बताया है कि ये हिंदोस्तान का सबसे बड़ा ठग है. इस फिल्म में पहली बार सदी के महानायक अमिताभ और आमिर एकसाथ नजर आएंगे.
फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में कटरीना का अवतार उनके चिकनी चमेली लुक की याद दिलाता है. वह फिल्म में "सुरैया जान" नाम के किरदार को अदा करती दिखेंगी. आमिर ने कटरीना के किरदार का भी परिचय कुछ इस तरह से दिया है- ''सुरैया जान.... सबसे खूबसूरत ठग! धूम-3 के वक़्त से मेरा दिल इनपे आया हुआ है... पर कहने की हिम्मत कभी नहीं हुई. कोई अगर इन्हें ये बता दे तो बड़ी मेहरबानी होगी;-)''
जहां इस फिल्म में कटरीना का ग्लैमरस अवतार नजर आ रहा है वहीं फिल्म की दूसरी एक्ट्रेस फातिमा सना शेख फिल्म में वॉरियर लुक में दिख रही हैं. फिल्म में फतिमा जाफिरा नाम के किरदार में एक योद्धा की भूूमिका में हैं. आमिर ने फिल्म की इस ठग के बारे में बताया है कि इसके निशाने से बचकर रहो.
जॉन क्लाइव नाम का किरदार इस फिल्म का अहम किरदार कहा जा सकता है. फिल्म के इस किरदार का टीजर पोस्ट किया गया था. टीजर में जॉन क्लाइव के कैरेक्टर के साथ ईस्ट इंडिया कंपनी की अंग्रेज टुकड़ी नजर आ रही है. अंग्रेज टुकड़ी को लीड करने वाले अफसर जॉन क्लाइव हैं जो कुर्सी पर बैठे नजर आते हैं. कंपनी का यूनियन जैक भी देखा जा सकता है. वैसे इस टीजर के साथ आमिर की फिल्म की कहानी का राज भी खुलता नजर आ रहा है. भारतीय इतिहास में ठगों की पहचान बहुत नकारात्मक रही है. उन्हें लूटमार करने वाले हत्यारे के तौर पर ही देखा जाता है. शायद इसी प्लॉट पर बेस्ड हो सकती है ठग्स ऑफ हिंदोस्तान.