scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

आमिर खान की इस एक्‍ट्रेस को हिना खान ने बताया था भैंगी

आमिर खान की इस एक्‍ट्रेस को हिना खान ने बताया था भैंगी
  • 1/8
दंगल फेम साक्षी तंवर टीवी इंडस्‍ट्री का जाना पहचाना नाम है. 12 जनवरी 1973 को राजस्‍थान में जन्‍मी साक्षी 45 की होने के बाद भी अपनी अदाकारी से छाई हुई हैं. उन्‍होंने दिल्‍ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से अपना ग्रेजुएशन पूरा किया है.
आमिर खान की इस एक्‍ट्रेस को हिना खान ने बताया था भैंगी
  • 2/8
पिछले दिनों साक्षी का नाम बिग बॉस 11 की वजह से चर्चा आया था. साक्षी के लुक पर टीवी स्‍टार हिना खान ने उन्‍हें भैंगी कहा था.
आमिर खान की इस एक्‍ट्रेस को हिना खान ने बताया था भैंगी
  • 3/8
इसे सुनते ही इंडस्ट्री के ज्यादातर लोगों ने टीवी की इस फेवरेट बहू के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. साक्षी तंवर को भैंगी कहने पर सिर्फ गौहर ही नहीं बल्कि काम्या पंजाबी और किश्वर मर्चेंट ने भी हिना को लताड़ा था. 
Advertisement
आमिर खान की इस एक्‍ट्रेस को हिना खान ने बताया था भैंगी
  • 4/8
साक्षी जल्‍द 'दंगल' के बाद 'मोहल्ला अस्सी' के जरिए अपनी अदाकारी का जलवा एक बार फिर दिखाने वाली हैं. उनकी इस फिल्‍म को सेंसर ने दो साल बाद ग्रीन सिग्‍नल दिया है
आमिर खान की इस एक्‍ट्रेस को हिना खान ने बताया था भैंगी
  • 5/8
साल 2000 में 'पार्वती' के किरदार में साक्षी जैसी दिखती थी, आज भी उनका लुक वैसा ही है. इतने सालों बाद भी उन्होंने अपनी खूबसूरती, ऊर्जा और फिटनेस बरकरार रखी है.
आमिर खान की इस एक्‍ट्रेस को हिना खान ने बताया था भैंगी
  • 6/8
एक इंटरव्यू में उन्‍होंने बताया था कि वो हफ्ते में पांच दिन योग करती हैं. उनका फोकस ब्रीदिंग एक्सरसाइज पर होता है जिसके लिए वह प्राणायाम और अनुलोम-विलोम करती हैं. इसके अलावा, वह हर दिन एक घंटे तक तेजी से टहलती हैं.  अगर बाहर टहलने नहीं जा पातीं तो ट्रेडमिल पर दौड़ लगाती हैं.

आमिर खान की इस एक्‍ट्रेस को हिना खान ने बताया था भैंगी
  • 7/8
साक्षी को छोटे पर्दे के साथ बड़े पर्दे पर भी पहचान मिल चुकी है. इन दिनों वो त्यौहार की थाली नाम के शो में बतौर एंकर कुकिंग करते दिखाई दे रहीं हैं.
आमिर खान की इस एक्‍ट्रेस को हिना खान ने बताया था भैंगी
  • 8/8
साक्षी जल्‍द बॉलीवुड की बड़ी फिल्‍मों में दिखाई देंगी.
Advertisement
Advertisement