21 सितंबर से इटली के लेक कोमो की खूबसूरत नजारों के बीच अंबानी परिवार की बेटी ईशा अंबानी की सगाई सेरेमनी का जश्न चल रहा है. इस ड्रीम डेस्टिनेशन एंगेजमेंट पार्टी का आज तीसरा दिन है. ये भव्य समारोह बॉलीवुड और कई इंटरनेशनल सेलेब्स से गुलजार नजर आ रहा है. जानी मानी हस्तियां की तस्वीरें और वीडियोज फैन क्लब्स पर खूब शेयर हो रही हैं. आइए देखें ईशा अंबानी की सगाई सेरेमनी की Inside Photos:
ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की सगाई पर बॉलीवुड एक्टर आमिर खान पत्नी किरण राव के साथ पहुंचे हैं. वेन्यू पर इस कपल को फिल्ममेकर करण जौहर के साथ चिटचैट करते हुए देखा जा सकता है.
अंबानी परिवार के करीबी दोस्तों में से एक कही जाने वाली जूही चावला भी इस ग्रैंड पार्टी का हिस्सा बनीं. जूही चावला ने इस समारोह से अपनी तस्वीरें भी शेयर की हैं.
जूही चावल इस मौके पर गोल्डन फ्लोरलेंथ लहंगा सूट में बेहद खूबसूरत नजर आईं.
जूही चावला के अलावा जाह्नवी कपूर ब्लैक कॉकटेल गाउन में ईशा अंबानी की पार्टी की रौनक बढ़ाती नजर आईं.
सोनम कपूर और आनंद आहूजा भी इस ग्रैंड सेलिब्रेशन का हिस्सा बने.
फैन क्लब पर शेयर की गई वीडियोज में ईशा अंबानी की सगाई की शाम इटली का आसमान भव्य स्काई शॉट्स का गवाह बना.
इटली के लग्जरी विला में ऑर्गनाइज किए गए इस समारोह के वेन्यू को इंडियन वेडिंग थीम पर सजाया गया है.
ईशा अंबानी और आनंद पीरामल सगाई के मौके पर रॉयल कपल की तरह नजर आए.
तीसरे दिन यानि रविवार को ड्यूमो डी कोमो और टीट्रो सोसाले कॉमो में मेहमानों के लिए लंच का आयोजन किया गया है.
डिनर, डांस और लाइव परफॉर्मेंस के अलावा सगाई सेरेमनी में नीता अंबानी से लेकर आनंद पीरमल की स्पीच ने भी इस मौके को और मजेदार बनाया.
पिता मुकेश अंबानी संग ईशा अंबानी लेक कोमा में बने लग्जरी विला की बालकनी पर कुछ पल बिताते हुए.
बता दें कि इसी साल आनंद पीरामल ने ईशा अंबानी को महाराष्ट्र के महाबलेश्वरम में प्रपोज किया था. मई में एक निजी समारोह में दोनों परिवार की मौजूदगी में जश्न भी हुआ था. रिपोर्ट्स की मानें तो ये कपल इस साल दिसंबर में शादी के बंधन में बंध सकता है.