देश में तीन तलाक बैन करने के हक में फैसला देकर सुप्रीम कोर्ट ने समाज की इस कायदे का खात्मा कर मुस्लिम वर्ग की महिलाओं को राहत की लेहर दौड़ा दी है. ना जाने कितनी महिलाएं इस
बेतुके नियम का शिकार हो चुकी हैं. ना सिर्फ आम बल्कि खास हस्तियां भी ट्रिपल तलाक जैसी चीज का शिकार हो चुकी हैं. इनमें सबसे बड़ा नाम बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस मीना कुमारी का आता
है. ट्रिपल तलाक का शिकार हुई इस एक्ट्रेस की जिंदगी में ये भयानक मोड़ एक हादसा साबित हुआ, जानें कैसे:
मीना कुमारी अपने पति कमाल अमरोही से बेहद प्यार करती थीं.
कमाल अमरोही मीना कुमारी को दिल दे बैठे थे वह मीना से शादी करना चाहते थे. कमाल ने अपने दोस्त और मैनेजर के हाथ मीना कुमारी के लिए पैगाम भेजकर शादी का प्रपोजल दिया. मीना ने कमाल से प्यार की बात तो मानी, पर शादी से इनकार कर दिया. लेकिन कमाल के दोस्त ने मीना को कमाल से शादी करने के लिए जैसे तैसे मना ही लिया. इस तरह 14 फरवरी, 1952 को दोनों का निकाह हो गया.
कमाल अमरोही और मीना कुमारी की लव स्टोरी बेहद दिलचस्प थी. कमाल मीना कुमारी को जिस फिल्म के लिए साइन किया, वह तो कभी नहीं बन पाई, लेकिन दोनों के बीच प्यार जरूर पनप गया। पहले से शादीशुदा अमरोही उनके प्यार में पागल हो गए.
मीना की जिंदगी में अभी एक बड़ा हादसा होना बाकी था वो था कमाल अमरोही से उनका तलाक. कहा जाता है कि एक दफा कमाल अमरोही मीना कुमारी पर इस कदर गुस्साए कि उन्होंने उन्हें तीन बार तलाक बोल दिया. इसके बाद दोनों अलग हो गए. लेकिन कमाल को मीना के साथ उनके इस बर्ताव पर अफसोस हुआ और उन्होंने मीना कुमारी के साथ फिर निकाह करने का फैसला किया. और कमाल अमरोही ने मीना कुमारी से दोबारा निकाह कर लिया.