scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

मलाइका का पूल फोटोशूट हुआ वायरल, इस अंदाज में नजर आईं दीवा

मलाइका का पूल फोटोशूट हुआ वायरल, इस अंदाज में नजर आईं दीवा
  • 1/7
मलाइका अरोड़ा प‍िछले द‍िनों अर्जुन कपूर के साथ रिलेशन को लेकर चर्चा में बनी हुई थीं. लेकिन इस बीच मलाइका का एक फोटोशूट वायरल हो गया है. ये फोटोशूट छईयां-छईयां गर्ल ने डब्बू रतनानी के लिए कराया है.
मलाइका का पूल फोटोशूट हुआ वायरल, इस अंदाज में नजर आईं दीवा
  • 2/7
पूल में कराए गए इस फोटोशूट में मलाइका ने स‍िल्वर स्ल‍िप ऑन पहने नजर आ रही हैं. मलाइका का लुक सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रहा है.
मलाइका का पूल फोटोशूट हुआ वायरल, इस अंदाज में नजर आईं दीवा
  • 3/7
अपने लुक को आर्कषक बनाने के लिए एक्ट्रेस ने स्मोकी आई मेकअप के साथ प‍िंक ल‍िपस्ट‍िक का यूज किया है. हैवी मेकअप की जगह नो मेकअप लुक को ट्राई किया है.
Advertisement
मलाइका का पूल फोटोशूट हुआ वायरल, इस अंदाज में नजर आईं दीवा
  • 4/7
पूल में मलाइका के हेयरस्टाइल को वेट लुक में रखा गया है. हर फ्रेम के लिए एक्ट्रेस ने खूबसूरत पोज द‍िए हैं. मलाइका इस बा भी फोटोशूट में अपनी बेहतरीन अदाकारी से जलपरी के लुक में नजर आ रही हैं.

मलाइका का पूल फोटोशूट हुआ वायरल, इस अंदाज में नजर आईं दीवा
  • 5/7
मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर को इन दिनों एकसाथ देखा जा रहा है. सबसे पहले लैक्मे फैशन वीक 2018 में दोनों साथ में बैठे हुए नजर आए. इसके बाद इंडियाज गॉट टैलेंट के मंच पर अर्जुन-मलाइका एक-दूजे का हाथ थामे हुए दिखे. अब तीसरी बार दोनों एक्टर्स को साथ देखा गया है.
मलाइका का पूल फोटोशूट हुआ वायरल, इस अंदाज में नजर आईं दीवा
  • 6/7
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मलाइका-अर्जुन अपने रिश्ते को जल्द ही सबके सामने उजागर करने वाले हैं. 'इंडियाज गॉट टैलेंट' में दोनों के बीच करीबी साफ नजर आई. दोनों जब मंच की ओर बढ़ रहे थे तो एक-दूसरे का हाथ थामे हुए थे. दोनों ने साथ में डांस भी किया.  

मलाइका का पूल फोटोशूट हुआ वायरल, इस अंदाज में नजर आईं दीवा
  • 7/7
PHOTOS: Dabboo Ratnani Insta
Advertisement
Advertisement