दरअसल, रोमिल, दीपिक, रोहित और अनूप जलोटा मिलकर बिग बॉस के घर में बातचीत कर रहे थे. इसी दौरान दीपक ठाकुर ने अनूप से उनके बालों को लेकर सवाल किया. दीपक ने पूछा, "आपने सिर पर जो करवाया है वो कैसे हुआ है." रोहित ने पूछा, आपने सिर पर क्या कराया है?
अनूप जलोटा दोनों के सवालों का जवाब देते हुए बताया कि "मैंने हेयर ट्रांसप्लांट करवाया है."