इसी बीच द खबरी ने दावा किया है कि बिहारी बाबू दीपक ठाकुर घर के नए कैप्टन बनेंगे. द खबरी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. दीपक ठाकुर कैप्टन बनने के लिए टास्क में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे थे.
द खबरी बिग बॉस के घर की एक्सक्लूसिव जानकारियां लीक करने का दावा करता रहा है. लेकिन कई बार खबरी के दावे गलत साबित हुए हैं. अब देखना यह है कि दीपक को लेकर खबरी के दावे कितने सही हैं.