scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

द्रौपदी के चीर हरण के लिए बनवाई गई थी 250 मीटर की साड़ी, ऐसे शूट हुआ सीन

द्रौपदी के चीर हरण के लिए बनवाई गई थी 250 मीटर की साड़ी, ऐसे शूट हुआ सीन
  • 1/7
बी आर चोपड़ा की महाभारत में काम करने वाले सभी कलाकारों ने इस शो के हर सीक्वेंस को बड़ी शिद्दत से किया था. चोपड़ा साहब शो में चीर हरण के सीन को लेकर काफी सीरियस थे. वजह ये थी कि महाभारत का पूरा युद्ध लड़ा ही नहीं जाता अगर द्रौपदी का चीर हरण नहीं हुआ होता. इसलिए इस सीक्वेंस का बहुत प्रभावी होना बहुत जरूरी था. ताकि उस घटना के महत्व और उसके प्रभाव की ताकत को दर्शकों के दिलों तक पहुंचाया जा सके.
द्रौपदी के चीर हरण के लिए बनवाई गई थी 250 मीटर की साड़ी, ऐसे शूट हुआ सीन
  • 2/7
कम ही लोग इस बात से वाकिफ हैं कि बी आर चोपड़ा ने इस सीक्वेंस के लिए खास तैयारी की थी. उन्होंने एक लंबी चौड़ी साड़ी का प्रबंध किया.
द्रौपदी के चीर हरण के लिए बनवाई गई थी 250 मीटर की साड़ी, ऐसे शूट हुआ सीन
  • 3/7
बी आर चोपड़ा को 250 मीटर की एक अनकट साड़ी बनवाई. इस साड़ी को तब इस्तेमाल किया जाना था जब द्रौपदी का चीर हरण होता और श्रीकृष्ण उसकी लाज बचाते.
Advertisement
द्रौपदी के चीर हरण के लिए बनवाई गई थी 250 मीटर की साड़ी, ऐसे शूट हुआ सीन
  • 4/7
रूपा गांगुली से मेकर्स ने कहा था कि वह खुद को उसी मिजाज में लेकर जाएं जब किसी महिला को बालों से खींच कर भरी सभा में लाया जाए और उसका वस्त्र हरण हो. रूपा ने इसकी तैयारी की थी और सीक्वेंस शूट होते वक्त वह बहुत ज्यादा भावुक हो गई थीं.
द्रौपदी के चीर हरण के लिए बनवाई गई थी 250 मीटर की साड़ी, ऐसे शूट हुआ सीन
  • 5/7
ये सीक्वेंस इतना दमदार था कि इसे पूरा एक बार में शूट कर लिया गया था. मेकर्स ने बताया कि द्रौपदी के चीर हरण का सीक्वेंस इतना दर्दनाक था कि उसे करते वक्त रूपा गांगुली रोने लगी थीं.
द्रौपदी के चीर हरण के लिए बनवाई गई थी 250 मीटर की साड़ी, ऐसे शूट हुआ सीन
  • 6/7
वह सेट पर इतना रोईं कि मेकर्स और बाकी की स्टार कास्ट को उन्हें चुप कराने में ही आधा घंटा लग गया था.
द्रौपदी के चीर हरण के लिए बनवाई गई थी 250 मीटर की साड़ी, ऐसे शूट हुआ सीन
  • 7/7
(Image Source: Instagram)
Advertisement
Advertisement