इसके बाद उन्होंने रजनी, दर्पण, कशमकश और सिहांसन बत्तीसी में काम किया. इन सबके बाद गजेन्द्र चौहान को सीरियल महाभारटी में युधिष्ठिर का रोल निभाने का मौका मिला, जिससे वे देशभर में फेमस हो गए.
गजेन्द्र चौहान हनुमान के भक्त हैं. ऐसे में वे मानते हैं कि भगवान पल पल आपकी मदद करते हैं. 1983 में वे मुंबई के एक ट्रेन स्टेशन पर जल्दी ट्रेन पकड़ने के लिए पटरी पार कर रहे थे. वे बीच थे और अपने दोस्त को पुकार रहे थे. उन्हें नहीं पता था कि पीछे से ट्रेन आ रही है.
बाद में गजेन्द्र ने अपने आप को ट्रेन स्टेशन पर पाया. हालांकि उन्हें आज भी नहीं याद कि वे प्लेटफार्म पर कब और कैसे पहुंचे. वे मानते हैं कि ये हनुमान जी की कृपा है.