scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

जयपुर में भी था महाभारत का कुरुक्षेत्र, ऐसे शूट हुआ युद्ध का सीन

हरियाणा नहीं जयपुर में था महाभारत का कुरुक्षेत्र, ऐसे शूट हुआ युद्ध का सीन
  • 1/7

महाभारत का युद्ध कुरुक्षेत्र (हरियाणा) की रणभूमि में लड़ा गया था. महाभारत का ये युद्ध 18 दिन चला. इस युद्ध में पांडवों ने कौरवों पर विजय हासिल की थी. बीआर चोपड़ा ने इस पर टीवी शो बनाया. शो का नाम था महाभारत. इस शो को काफी पसंद किया गया. क्या आप जानते हैं कि इस शो के वॉर सीन की शूटिंग कहां हुई थी.

हरियाणा नहीं जयपुर में था महाभारत का कुरुक्षेत्र, ऐसे शूट हुआ युद्ध का सीन
  • 2/7

बीआर चोपड़ा की बहू रेनू ने एक इंटरव्यू में बताया कि महाभारत की आधी से ज्यादा शूटिंग मुंबई के फिल्म सिटी में हुई थी, वॉर सीन छोड़कर. महाभारत के वॉर सीन राजस्थान के जयपुर के पास शूट हुए थे.

हरियाणा नहीं जयपुर में था महाभारत का कुरुक्षेत्र, ऐसे शूट हुआ युद्ध का सीन
  • 3/7

युद्ध के सीन को शूट करने के लिए स्पेशल उपाय किए गए थे. बीआर और रवि चोपड़ा ने बड़ी ही खूबसूरती से तीर से लड़ाई, तलवारबाजी और गदा से लड़ाई के सीन भी फिल्माए गए थे. बता दें कि उस वक्त वीएफएक्स या स्पेशल इफेक्ट की कोई सुविधा नहीं होती थी. लड़ाई के ज्यादातर सीन मैन्यूअली ही शूट किए गए थे.  


Advertisement
हरियाणा नहीं जयपुर में था महाभारत का कुरुक्षेत्र, ऐसे शूट हुआ युद्ध का सीन
  • 4/7
रेनू ने कहा- 'हमें ऐसी जगह चाहिए थी जहां पर बिजली के खंभे न हों, क्योंकि महाभारत के समय पर भी ये सब नहीं होते थे. और हमें जयपुर के पास ऐसी जगह मिल गई थी.'

दरअसल, महाभारत जैसे विशाल युद्ध की लोकेशन को दिखाने के लिए बड़े मैदान की जरूरत थी जो लोकेशन यहां मिल गई थी. युद्ध के सीन वास्तविक लगें इसलिए इन्हें ज्यादातर स्टूडियो नहीं बल्कि मैदान में लोकेशन पर सेट लगाकर शूट किए गए थे.

हरियाणा नहीं जयपुर में था महाभारत का कुरुक्षेत्र, ऐसे शूट हुआ युद्ध का सीन
  • 5/7

युद्ध के सीन के शूट वक्त सारे कलाकार भी वहां होते थे. साथ ही सेट पर लोकल लोगों की भी मदद ली जाती थी. इस बारे में रेनू ने कहा- 'जब हम वहां पहुंचे तो मेरे पति रवि चोपड़ा ने कहा कि सैनिक को रोल के लिए हमें एक्ट्रा लोगों की जरूरत है.'
हरियाणा नहीं जयपुर में था महाभारत का कुरुक्षेत्र, ऐसे शूट हुआ युद्ध का सीन
  • 6/7


'लेकिन जब अगले दिन हम स्पॉट पर पहुंचे तो वहां बहुत सारी लोकल जनता मौजूद थी. फिर हमने पहली लाइन के अलावा कोई भी एक्ट्रा हायरिंग नहीं की. लोकल पब्लिक ही शूटिंग करती थी.'

हरियाणा नहीं जयपुर में था महाभारत का कुरुक्षेत्र, ऐसे शूट हुआ युद्ध का सीन
  • 7/7

बकौल रेनू महाभारत की वर्कशॉप चोपड़ा रेजिडेंस में होती थी. और जैसे ही काम खत्म होता था तो सभी लोग सीधे किचन की तरफ भागते थे. सभी लोग एक साथ खाते थे. सभी फैमिली की तरह थे.
Advertisement
Advertisement