scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

शो में लवरात्रि का प्रमोशन, जीजा आयुष संग सलमान ने किया गरबा

शो में लवरात्रि का प्रमोशन, जीजा आयुष संग सलमान ने किया गरबा
  • 1/7

सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा की डेब्यू फिल्म "लवरात्रि" का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इसे 5 अक्टूबर को रिलीज किया जाना है. फिल्म की स्टारकास्ट ने प्रमोशन भी शुरू कर दिया है. हाल ही में लवरात्रि की टीम सलमान खान के शो दस का दम के सेट पर पहुंची. इस दौरान उन्होंने सेट पर गरबा कर समा बांध दिया.
शो में लवरात्रि का प्रमोशन, जीजा आयुष संग सलमान ने किया गरबा
  • 2/7

सलमान खान, आयुष शर्मा, वरीना हुसैन ने गरबा किया. मूवी गुजरात की पृष्ठभूमि पर बेस्ड है. इसमें एक गरबा सॉन्ग भी है, जो म्यूजिक लवर्स को काफी पसंद आने वाला है.
शो में लवरात्रि का प्रमोशन, जीजा आयुष संग सलमान ने किया गरबा
  • 3/7

सलमान और उनके जीजा की केमिस्ट्री और बॉन्ड को देखना फैंस के लिए मजेदार होगा. शो में राम कपूर, रॉनित रॉय, मीका सिंह और मनीष पॉल भी नजर आए.

Advertisement
शो में लवरात्रि का प्रमोशन, जीजा आयुष संग सलमान ने किया गरबा
  • 4/7
लवरात्रि को सलमान खान प्रोड्यूस कर रहे हैं और अभिराज मीनावाला डायरेक्ट. ये एक लव स्टोरी है. आयुष शर्मा गुजराती डांस 'गरबा' सिखाने वाले टीचर का रोल निभा रहे हैं. आयुष के अपोजिट वरीना हुसैन नजर आएंगी. वे भी इस मूवी से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं.

शो में लवरात्रि का प्रमोशन, जीजा आयुष संग सलमान ने किया गरबा
  • 5/7
ट्रेलर लॉन्च में आयुष शर्मा की पत्नी अर्पिता भी मौजूद थीं. आयुष से सवाल किया गया कि उनकी पत्नी को ट्रेलर कैसा लगा? जवाब में आयुष ने कहा, ''अर्पिता नर्वस और एक्साइटेड थीं. वे इमोशनल भी थीं. ट्रेलर देखने के बाद वे बोलीं, थैंक गॉड, तुमने अच्छा काम किया है. ट्रेलर अच्छा है. मैं बहुत खुश हूं.''
शो में लवरात्रि का प्रमोशन, जीजा आयुष संग सलमान ने किया गरबा
  • 6/7
ट्रेलर लॉन्च के दौरान आयुष, सलमान की तारीफ करते हुए नहीं थके. आयुष ने कहा, 'सलमान मुझे अच्छे से गाइड करते हैं. मैंने सलमान भाई से 4 साल ट्रेनिंग ली है, वे मुझसे कहते थे, देखो- मैं तुम्हारी बॉलीवुड में एंट्री करा सकता हूं, लेकिन डरता हूं कि जब तुम कैमरे के सामने जाओगे तो वहां सिर्फ तुम्हें ही काम करना है. उसमें मैं कुछ नहीं कर सकता.'
शो में लवरात्रि का प्रमोशन, जीजा आयुष संग सलमान ने किया गरबा
  • 7/7
फोटो में सलमान खान, मीका सिंह और मनीष पॉल डांस स्टेप करते हुए दिख रहे हैं.
Advertisement
Advertisement