आने वाली फिल्म 'उड़ता पंजाब' में अहम रोल में नजर आने वाली एक्ट्रेस करीना कपूर ने लैक्मे फैशन वीक /विंटर/ फेस्टिव 2015 शो में डिजाइन गौरव
गुप्ता की कलेक्शन को शोकेस किया. करीना ब्लैक स्लिमफिट गाउन ड्रेस में बेहद शानदार नजर आईं. रैंप पर उनकी एंट्री मजेदार दिखी.
एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने डिजाइनर दिव्या रेड्डी की कलेक्शन को शोकेस किया. शिल्पा पीले रंग की एंब्रॉयडिड ब्लाउज के साथ पीच कलर के लहंगे में रैंप
पर उतरीं.
एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह जाने माने डिजाइन तरुण तहलानी की कलेक्शन की शो स्टॉपर बनीं. चित्रांगदा ने डिजाइनर की शानदार ब्लैक गाउन ड्रेस को
गोल्डन जैकेट के साथ शोकेस किया.
मॉडल कैरल खास अंदाज के लहंगा चोली आउटफिट में डिजाइनर्स संग कैटवॉक करती हुईं.
जल्द फिल्म 'हेरी फेरी 3' में नजर आने वाली एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने रैंप पर ब्लू गाउन में एंट्री कर सबकी निगाहें अपनी ओर खींच ली. एक्ट्रेस ईशा इस
डिजाइनर आउटफिट में कमाल की दिखीं.
रोहित शेट्टी की फिल्म 'दिलवाले' में वरुण धवन संग अहम रोल में नजर आने वाली एक्ट्रेस कृति सैनन LFW 2015 में गोल्डन फ्लोरल गाउन में रैंप पर
उतरीं.
डिजाइनर अर्पिता मेहता की स्लिट ड्रेस में मलाइका अरोड़ा का ग्लैमरस अंदाज.
LFW 2015 शो के दौरान रैंप पर बैकलेस ड्रेस को मलाइका ने बखूबी शोकेस किया.
फिल्म 'बाहुबली' से देशभर में नाम कमाने वाले राणा डग्गुबत्ती का रैंप पर भी शानदार नजर आए.
डिजाइनर नीता लुल्ला ने अपनी डिजाइनर बेटी निशका लुल्ला और एक्ट्रेस तमन्ना भाटिश संग रैंप पर अपनी डिजाइनर कलेक्शन को उतारा