इस बात को कोई दोराय नहीं है कि बॉलीवुड की नई एक्ट्रेसेज एक्टिंग, स्टाइल, लुक्स और ग्लैमर से भरी हुई हैं. जिम से लेकर रेड कारपेट तक बॉलीवुड की यंग एक्ट्रेसेज जहां भी जाती हैं लोगों को अपना दीवाना बना लेती हैं. मुंबई में चल रहे लैक्मे फैशन वीक में हम मॉडल्स संग बॉलीवुड के कई एक्टर्स और एक्ट्रेसेज को अपना जलवा बिखरते देख चुके हैं. शुक्रवार को एक्ट्रेस तारा सुतारिया भी लैक्मे फैशन वीक 2019 के रैंप पर उतरीं.
लैक्मे फैशन वीक 2019 के तीसरे दिन तारा सुतारिया, डिजाइनर ऋतू कुमार के लिए शो स्टॉपर बनी थीं. इस इवेंट में उन्होंने जमकर जलवा बिखेरा. तारा ने अपने स्टाइलिश अंदाज में रैंप पर वॉक की और सभी के दिल जीत लिए.
इस इवेंट पर तारा ने क्लासिक ब्लैक ड्रेस और व्हाइट शर्ट पहनी थी. उन्होंने थाई हाई बूट और खूबसूरत डिजाइनर बेल्ट के साथ अपने लुक को पूरा किया.
बोल्ड स्मोकी ऑई मेकअप और न्यूड लिप्स के साथ तारा ने अपने बालों को खुला छोड़ा था. उनका ये रैंप अवतार बेहद खूबसूरत था.
बता दें कि तारा सुतारिया ने करण जौहर
की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म
में उनके साथ टाइगर श्रॉफ और अनन्या पांडे थे.
तारा सुतारिया फिलहाल सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश
देशमुख संग फिल्म मरजावां में काम कर रही हैं. ये फिल्म एक एक्शन लव ड्रामा
है, जिसे डायरेक्टर मिलाप मिलन जावेरी ने बनाया है.
फोटो सोर्स: योगेन शाह