scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

कहां गुम हो गए 90s के वो सितारे, कभी हुआ करते थे सिल्वर स्क्रीन की जान

कहां गुम हो गए 90s के वो सितारे, कभी हुआ करते थे सिल्वर स्क्रीन की जान
  • 1/13
मनोज मुंतशिर का लिखा और बीप्राक का गाया नया गाना दिल तोड़ के इन दिनों काफी चर्चा में है. गाने का मुखड़ा साल 1995 में रिलीज हुई फिल्म बेवफा सनम के पॉपुलर गाने से लिया गया है. ये नया गाना पॉपुलर होने के साथ ही लोग पुराने गाने और इसकी फिल्म को भी सर्च कर रहे हैं. फिल्म बेवफा सनम में एक्टर कृष्ण कुमार ने लीड रोल प्ले किया था.


हालांकि आज उनका नाम शायद ही किसी को याद हो. वे आज एक भूला हुआ नाम बन चुके हैं. ऐसे तमाम और भी एक्टर हैं जो 90 के दशक में एक जाना-माना चेहरा थे लेकिन आज उनकी कोई चर्चा नहीं होती. तो चलिए जानते हैं ऐसे ही कुछ कलाकारों के बारे में.
कहां गुम हो गए 90s के वो सितारे, कभी हुआ करते थे सिल्वर स्क्रीन की जान
  • 2/13
कृष्ण कुमार-
बेवफा सनम के इस लीड एक्टर ने आजा मेरी जान, शबनम और पगला कहीं का जैसी तमाम फिल्मों में काम किया है. लेकिन आज के दौर में वह स्क्रीन पर कहीं नजर नहीं आते. हालांकि 2005 से लेकर अब तक उन्होंने बतौर प्रोड्यूसर तमाम फिल्मों में काम किया है.
कहां गुम हो गए 90s के वो सितारे, कभी हुआ करते थे सिल्वर स्क्रीन की जान
  • 3/13
दीपक तिजोरी-
90 के दशक की ज्यादातर फिल्मों में दीपक तिजोरी निगेटिव किरदार प्ले करते नजर आ जाते थे. उन्होंने आशिकी, कभी हां कभी ना और जो जीता वही सिकंदर जैसी तमाम फिल्मों में यादगार किरदार किए हैं.
Advertisement
कहां गुम हो गए 90s के वो सितारे, कभी हुआ करते थे सिल्वर स्क्रीन की जान
  • 4/13
सुमीत सहगल-
एक्टर सुमीत आज शायद ही किसी को याद हों लेकिन क्या आप जानते हैं कि वह संजय दत्त, गोविंदा और मिथुन चक्रवर्ती जैसे सितारों के साथ तमाम फिल्मों में अहम किरदार प्ले करते नजर आ चुके हैं.
कहां गुम हो गए 90s के वो सितारे, कभी हुआ करते थे सिल्वर स्क्रीन की जान
  • 5/13
अरविंद स्वामी-
मणिरत्नम की तमाम फिल्मों में अरविंद ने गजब की भूमिकाएं निभाई हैं. उन्होंने रोजा, बॉम्बे और मिनसारा जैसी तमाम फिल्मों में लीड रोल प्ले किया है. लेकिन 90 के दशक का ये सितारा भी आज कहीं नजर नहीं आता.
कहां गुम हो गए 90s के वो सितारे, कभी हुआ करते थे सिल्वर स्क्रीन की जान
  • 6/13
विवेक मशरन-
फिल्म सौदागर में नजर आया ये चॉकलेट बॉय बहुत से फैन्स की उम्मीदों पर खरा उतर सकता था. लेकिन दुर्भाग्यवश ये एक्टर भी धीरे-धीरे गायब हो गया.
कहां गुम हो गए 90s के वो सितारे, कभी हुआ करते थे सिल्वर स्क्रीन की जान
  • 7/13
रागेश्वरी-
आंखें और मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी में नजर आई इस एक्ट्रेस ने भी हिंदी सिनेमा में बहुत लंबा सफर नहीं किया और कुछ ही वक्त बाद गायब हो गई.
कहां गुम हो गए 90s के वो सितारे, कभी हुआ करते थे सिल्वर स्क्रीन की जान
  • 8/13
चंकी पांडे-
दिग्गज अभिनेता चंकी पांडे ने तमाम फिल्मों में लीड रोल प्ले किया है. हालांकि इन दिनों वह अपनी बेटी अनन्या पांडे की वजह से ज्यादा चर्चा में रहते हैं.
कहां गुम हो गए 90s के वो सितारे, कभी हुआ करते थे सिल्वर स्क्रीन की जान
  • 9/13
राहुल रॉय-
फिल्म आशिकी के बाद रातों रात सुपरस्टार बने इस एक्टर का ऐसा क्रेज का था कि उन दिनों लड़के राहुल जैसा हेयर स्टाइल रखने लगे थे. हालांकि अफसोस कि फैन्स वक्त के साथ राहुल को भी भूल गए.
Advertisement
कहां गुम हो गए 90s के वो सितारे, कभी हुआ करते थे सिल्वर स्क्रीन की जान
  • 10/13
नीलम कोठारी-
चंकी पांडे और आमिर खान के साथ कई फिल्मों में फीमेल लीड रोल प्ले कर चुकीं नीलम से भी शायद फैन्स को काफी उम्मीदें रही होंगी. लेकिन वक्त के साथ वह भी सिल्वर स्क्रीन से गायब हो गईं.
कहां गुम हो गए 90s के वो सितारे, कभी हुआ करते थे सिल्वर स्क्रीन की जान
  • 11/13
भाग्यश्री-
फिल्म मैंने प्यार किया से अपने करियर की शुरुआत करने वाली भाग्यश्री शायद अपने करियर में काफी कुछ कर पातीं लेकिन ऐसा माना जाता है कि फिल्म के बाद शादी करना उनके करियर के लिए नुकसानदेह साबित हुआ.
कहां गुम हो गए 90s के वो सितारे, कभी हुआ करते थे सिल्वर स्क्रीन की जान
  • 12/13
आयशा झुल्का-
आयशा के खाते में दो बड़ी फिल्में रही हैं. वह फिल्म खिलाड़ी और जो जीता वही सिकंदर में अहम किरदार निभाती नजर आई थीं. इसके अलावा भी उन्होंने तमाम फिल्मों में काम किया था.
कहां गुम हो गए 90s के वो सितारे, कभी हुआ करते थे सिल्वर स्क्रीन की जान
  • 13/13
राम्भा-
राम्भा उन एक्ट्रेसेज में से हैं जिन्होंने कई फिल्मों में अहम किरदार निभाए हैं. हालांकि 90 की दशक की ये एक्ट्रेस भी नए युग में कामयाब नहीं हुईं.
Advertisement
Advertisement