कलर्स चैनल पर लंबे समय से चल रहे टीवी शो 'कसम तेरे प्यार की' कुछ ही दिनों में बंद होने जा रहा है. इस सीरियल के आखिरी शूट के
मौके पर शो के सितारे इमोशनल हो गए.
कसम सीरियल की लीड जोड़ी कृतिका सेंगर और शरद मल्होत्रा इस मौके पर इतने इमोशनल हुए कि उनकी आंखे नम हो गईं.
कृतिका सेंगर ने इंस्टाग्राम पर शरद के साथ एक तस्वीर भी पोस्ट की है जिसमें दोनों सितारे इमोशनल लुक में फनी सेल्फी क्लिक
करते नजर आ रहे हैं.
तनु का किरदार अदा करने वाली कृतिका ने इस फोटो के कैप्शन में लिखा है- 'इस तस्वीर को किसी कैप्शन की जरूरत नहीं है.' कृतिका ने इस लास्ट शूट के दौरान सेट पर किए गए सेलिब्रेशन की कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है.
कृतिका ने इन तस्वीरों के साथ साथ एक पोस्ट भी शेयर किया है. पोस्ट में कृतिका ने लिखा-'शायद बहुत कम ऐसे सीरियल्स होते होंगे
जिन्हें दर्शक और उसके स्टार्स दोनों ही एंजॉय करते हों. तनु, तनुजा और कृतिका तीनों को जिंदगी को एक साथ एंजॉय करने का मुझे
सौभाग्य मिला.'
इस इमोशनल पोस्ट में कृतिका ने शो की प्रोड्यूसर एकता कपूर का उन्हें इस सीरियल में मौका देने और उन पर विश्वास रखने के लिए
शुक्रिया अदा किया.
कृतिका ने इस बात का भी जिक्र किया कि वह इस शो पर सबसे ज्यादा कुछ मिस करेंगी तो वो है सेट पर एक दूसरे पर प्रैंक्स करना.
शरद मल्होत्रा ने भी इस तस्वीर को शेयर करते हुए भारी दिल से इस शो को अलविदा कहा.
बता दें ये शो 27 जुलाई को ऑफ एयर हो जाएगा.
शरद ने कृतिका के साथ फैंस के लिए ये खूबसूरत भी सेल्फी भी पोस्ट की है.