करीना कपूर खान रविवार रात मुंबई के कलीना एयरपोर्ट पर अपनी बेस्ट फ्रेंड अमृता अरोड़ा के साथ नजर आईं. रिपोर्ट के मुताबिक दोनों स्टार्स लंदन हॉलीडे के लिए निकले हैं.
करीना कपूर खान और अमृता दोनों स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं. बीते दिनों फिल्म शेड्यूल में बिजी करीना अपने दोस्तों संग वक्त बिताने के लिए लंदन के लिए रवाना हुई हैं.
करीना और अमृता को दोस्तों के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. पैपराजी को देखकर करीना ने स्माइल करते हुए पोज भी दिए.
करीना वकेशन पर जाने के लिए ब्लू जींस और ब्लैक टीशर्ट में नजर आईं. करीना ने सफेद कलर के बूट पहने हुए थे. अमृता अरोड़ा ब्लैक टीशर्ट और ग्रीन पायजामा पहने नजर आईं. अमृता ने अपने ड्रेसअप को ब्लैक बूट संग टीमअप किया था.
करीना कपूर और अमृता अरोड़ा एक दूसरे के जिम पार्टनर भी हैं. कई बार दोनों को एक साथ जिम में एक्सरसाइज करते हुए वीडियो सामने आए हैं.
करीना कपूर खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस ने पिछले दिनों ही अक्षय कुमार के साथ फिल्म गुड न्यूज की शूटिंग का शेड्यूल पूरा किया है. ये फिल्म 6 सितंबर को रिलीज हो सकती है.
PHOTOS: योगेन शाह