scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

गुरुद्वारे में शूटिंग कर रहे अक्षय कुमार-करीना कपूर, Photos लीक

गुरुद्वारे में शूटिंग कर रहे अक्षय कुमार-करीना कपूर, Photos लीक
  • 1/7
पोस्ट प्रेग्नेंसी वीरे दी वेडिंग करीना कपूर खान की पहली फिल्म थी. ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही. अब करीना ने अगले प्रोजेक्ट की शूटिंग शुरू कर दी है. वे अक्षय कुमार के साथ गुडन्यूज में काम कर रही हैं.

पिछले दिनों एक्ट्रेस की बेबी बंप में तस्वीरें सामने आई थीं. अब एक बार फिर एक्ट्रेस को मुबंई स्थित खार के गुरुद्वारा में स्पॉट किया गया. शूटिंग सेट से लीक हुईं इन फोटोज में करीना के अलावा अक्षय कुमार और दिलजीत दोसांझ भी नजर आ रहे हैं.
गुरुद्वारे में शूटिंग कर रहे अक्षय कुमार-करीना कपूर, Photos लीक
  • 2/7
तस्वीरों में करीना कपूर व्हाइट कुर्ता, ब्लू जींस और सिर पर ब्लू स्कार्फ ओढ़े हुए नजर आ रही हैं. उनका बेबी बंप भी दिख रहा है. मालूम हो गुडन्यूज सरोगेसी जैसे अहम मुद्दे पर बेस्ड है. 

गुरुद्वारे में शूटिंग कर रहे अक्षय कुमार-करीना कपूर, Photos लीक
  • 3/7
करीना कपूर इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनकर बेहद एक्साइटेड हैं. वीरे दी वेडिंग के बाद एक बाद फिर करीना कपूर दमदार रोल में नजर आने वाली हैं. गुडन्यूज सिनेमाघरों में इस साल 19 जुलाई को रिलीज होगी.

Advertisement
गुरुद्वारे में शूटिंग कर रहे अक्षय कुमार-करीना कपूर, Photos लीक
  • 4/7
गुडन्यूज को राज मेहता डायरेक्ट कर रहे हैं. ये मूवी इसलिए भी खास है क्योंकि लंबे समय बाद दर्शकों को अक्षय कुमार और करीना कपूर की जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर देखने को मिलेगी. दोनों एक्टर्स अजनबी, कमबख्त इश्क, टशन, बेवफा, तलाश, ऐतराज जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं.

गुरुद्वारे में शूटिंग कर रहे अक्षय कुमार-करीना कपूर, Photos लीक
  • 5/7
जैकेट और ट्राउजर में दिलजीत हमेशा की तरह कूल लग रहे हैं. इससे पहले वे और करीना कपूर के साथ फिल्म उड़ता पंजाब में नजर आए थे. तीनों एक्टर्स के अलावा गुडन्यूज में कियारा आडवाणी भी अहम भूमिका में दिखेंगी.
गुरुद्वारे में शूटिंग कर रहे अक्षय कुमार-करीना कपूर, Photos लीक
  • 6/7
गुरुद्वारा से निकलते हुए अक्षुय कुमार. 21 मार्च को एक्टर की केसरी रिलीज होने जा रही है. फिल्म में उनके अपोजिट परिणीति चोपड़ा हैं. केसरी और गुडन्यूज के अलावा खिलाड़ी कुमार हाउसफुल 4, सूर्यवंशी और मिशन मंगल में नजर आएंगे.

गुरुद्वारे में शूटिंग कर रहे अक्षय कुमार-करीना कपूर, Photos लीक
  • 7/7
वहीं गुडन्यूज के अलावा करीना कपूर के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में तख्त शामिल है. ये करण जौहर के डायरेक्शन में बन रही है. तख्त एक मल्टीस्टारर मूवी है, जिसमें करीना के अलावा रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर, जाह्नवी कपूर और अनिल कपूर नजर आएंगे.


PHOTOS: YOGEN SHAH
Advertisement
Advertisement