scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

फर्जी अकाउंट बनाकर लोगों पर नजर रखती हैं करीना कपूर खान!

फर्जी अकाउंट बनाकर लोगों पर नजर रखती हैं करीना कपूर खान!
  • 1/7
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान उन सेलेब्स में से हैं जिनका सोशल मीडिया से दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं है. करीना सोशल मीडिया का इस्तेमाल क्यों नहीं करती हैं और क्या वाकई वह सोशल मीडिया पर नहीं है? इसके बारे में उन्होंने बातचीत की अरबाज खान होस्टेड शो पिंच में. इस शो के एपिसोड का वीडियो सलमान खान ने अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. इस शो के एपिसोड्स को Qu Play नाम के वैरिफाइड यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है.
फर्जी अकाउंट बनाकर लोगों पर नजर रखती हैं करीना कपूर खान!
  • 2/7
करीना ने वीडियो में बताया कि वह भले ही सोशल मीडिया पर नहीं हैं लेकिन वह सब खबर रखती हैं. उन्हें सब कुछ मालूम रहता है.
फर्जी अकाउंट बनाकर लोगों पर नजर रखती हैं करीना कपूर खान!
  • 3/7
करीना से जब अरबाज ने पूछा कि उनका सोशल मीडिया पर फेक अकाउंट है? तो करीना ने कहा कि सच कहूं तो इसे फेक नहीं कह सकते ये असली है पर मेरी एक अलग पहचान के साथ. एक अनजानी पहचान. करीना ने हालांकि खुले तौर पर इस बात को स्वीकार नहीं किया लेकिन इससे पूरी तरह इनकार भी नहीं किया. अरबाज के पूछे जाने पर करीना ने कहा कि क्या पता ऐसा हो भी सकता है.
Advertisement
फर्जी अकाउंट बनाकर लोगों पर नजर रखती हैं करीना कपूर खान!
  • 4/7
करीना ने कहा कि इस तरह से सोशल मीडिया के बारे में जानकारी रखने को वह स्टॉकिंग नहीं मानती हैं. उनके हिसाब से यह जानकारी जुटाना है. उन्होंने कहा कि वह ऐसा इसलिए भी करती हैं क्योंकि उन्हें निजी तौर पर इस तरह खुद की निजी जिंदगी की तस्वीरें अपलोड करना पसंद नहीं है. वह इन सब चीजों का दबाव खुद पर नहीं लेना चाहती हैं.
फर्जी अकाउंट बनाकर लोगों पर नजर रखती हैं करीना कपूर खान!
  • 5/7
करीना ने कहा कि उन्होंने यह महसूस किया है कि लोग इसे एक जिम्मेदारी बना लेते हैं. जो लोग ट्विटर या इंस्टाग्राम पर होते हैं वह इसे एक प्राथमिकता बना देते हैं कि एक स्टोरी डालनी ही डालनी है या एक तस्वीर अपलोड करनी ही करनी है. ट्विटर पर अगर कोई झगड़ा हो रहा है तो आपको अपनी आवाज वहां उठानी ही है.
फर्जी अकाउंट बनाकर लोगों पर नजर रखती हैं करीना कपूर खान!
  • 6/7
करीना ने कहा कि इस चीजों को करने न करने से कोई फर्क नहीं पड़ता है. क्योंकि अंततः चीजें बाहर आ ही जाने वाली हैं. करीना कपूर ने इस शो में उनके बारे में कही गई वो बातें भी पढ़ीं जो लोगों ने सोशल मीडिया पर उनके बारे में कही थीं.
फर्जी अकाउंट बनाकर लोगों पर नजर रखती हैं करीना कपूर खान!
  • 7/7
करीना कपूर खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी पिछली रिलीज फिल्म वीरे दी वेडिंग में थी. इन दिनों वह फिल्म गुड न्यूज की शूटिंग कर रही हैं. इसमें वे अक्षय कुमार के साथ काम करती नजर आएंगी.
Advertisement
Advertisement