scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

6 की उम्र में फिल्म, 64 में राजनीति, कुछ ऐसा है कमल हासन का सफर

6 की उम्र में फिल्म, 64 में राजनीति, कुछ ऐसा है कमल हासन का सफर
  • 1/14
कमल हासन, सिनेमा जगत के दिग्गज कलाकारों में से एक हैं. यह कलाकार फिल्मी गलियारों में सफलता के झंडे गाड़ने के बाद अब राजनीति में कदम रखने जा रहा है. आइए जानते हैं उनके अबतक के सफ़र के बारे में...
6 की उम्र में फिल्म, 64 में राजनीति, कुछ ऐसा है कमल हासन का सफर
  • 2/14
कमल हासन का जन्म 7 नवंबर 1954 को चेन्नई  में हुआ था. उन्होंने महज छह साल की उम्र में 1960 में आई फिल्म 'कलातुर कलम्मा' से फिल्मी करियर शुरू किया था. उन्हें पहली फिल्म के सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार का राष्ट्रपति पुरस्कार भी मिला था. एक दर्जन से ज्यादा फिल्म फेयर और रिकॉर्ड तीन राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके कमल हासन का निजी जीवन उतार-चढ़ाव से भरा रहा है.
6 की उम्र में फिल्म, 64 में राजनीति, कुछ ऐसा है कमल हासन का सफर
  • 3/14
कमल अब तक अकेले ऐसे कलाकार हैं जिन्होंने एक फिल्म में 10 रोल किए हैं. उनकी इस फिल्म का नाम था दशावतारम. रिपोर्ट के मुताबिक फिल्मी करियर में अपने स्टंट सीन करने के दौरान अब तक कमल 30 फ्रैक्चर झेल चुके हैं.
Advertisement
6 की उम्र में फिल्म, 64 में राजनीति, कुछ ऐसा है कमल हासन का सफर
  • 4/14
भारतीय सिने इतिहास के सर्वश्रेष्ठ अभिनेताओं में शुमार किए जाने वाले कमल हासन ने दो बार शादी की और एक बार वो एक दशक से ज्यादा समय तक लिव-इन में भी रहे, लेकिन आज वो अकेले हैं.
6 की उम्र में फिल्म, 64 में राजनीति, कुछ ऐसा है कमल हासन का सफर
  • 5/14
कमल हासन की पहली पत्नी वाणी गणपति शास्त्रीय नृत्यांगना और कॉस्ट्यूम डिजाइनर थीं. दोनों ने 1978 में शादी की.
6 की उम्र में फिल्म, 64 में राजनीति, कुछ ऐसा है कमल हासन का सफर
  • 6/14
करीब 10 साल बाद 1988 में कमल हासन और वाणी गणपति के बीच तलाक हो गया. साल 1988 में ही कमल हासन ने अभिनेत्री सारिका से शादी की. कमल हासन की ये शादी काफी लम्बी चली, लेकिन साल 2002 में अलग होने के बाद साल 2004 में दोनों ने आधिकारिक तौर पर तलाक ले लिया.
6 की उम्र में फिल्म, 64 में राजनीति, कुछ ऐसा है कमल हासन का सफर
  • 7/14
सारिका और कमल हासन की दो बेटियां हैं, श्रुति हासन और अक्षरा हासन. उनकी दोनों बेटियां अभिनय करती हैं.
6 की उम्र में फिल्म, 64 में राजनीति, कुछ ऐसा है कमल हासन का सफर
  • 8/14
सारिका से अलग होने के बाद कमल हासन ने शादी नहीं की लेकिन अभिनेत्री गौतमी के साथ वो करीब एक दशक तक लिव-इन में रहे. कमल हासन और गौतमी ने 2005 में साथ रहना शुरू किया. हालांकि दोनों करीब 11 साल तक साथ रहने के दौरान साल 2016 में अलग हो गए.
6 की उम्र में फिल्म, 64 में राजनीति, कुछ ऐसा है कमल हासन का सफर
  • 9/14
शादी के बारे में एक बार इंटरव्यू में कमल ने कहा था कि  मेरे ख्याल से शादी एक पुराना ख्याल है. ये एक कानूनी समझौता है जो आपको किसी के साथ रहने पर मजबूर करता है. मेरे ख्याल से जब आप किसी को सचमुच प्यार करते हैं तो आपको उसे प्रमाणित करने के लिए किसी कागज की जरूरत नहीं होती.
Advertisement
6 की उम्र में फिल्म, 64 में राजनीति, कुछ ऐसा है कमल हासन का सफर
  • 10/14
कमल हासन तमिल, तेलुगु, मलायलम और हिन्दी समेत कई भाषाओं की 200 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं. हिन्दी में उन्हें सदमा, सागर, एक दूजे के लिए, अप्पू राजा और हिन्दुस्तानी जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है. अभिनय में उनके लिए योगदान के लिए भारत सरकार उन्हें पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित कर चुकी है. फ्रांस सरकार ने साल 2016 में उन्हें अपना सर्वोच्च कला सम्मान शेवलियर फ्रेंच अवार्ड दिया था.
6 की उम्र में फिल्म, 64 में राजनीति, कुछ ऐसा है कमल हासन का सफर
  • 11/14
साल 2002 में कमल हासन अपने सभी ऑर्गेन मद्रास मेडिकल कॉलेज को डोनेट कर चुके हैं.
6 की उम्र में फिल्म, 64 में राजनीति, कुछ ऐसा है कमल हासन का सफर
  • 12/14
विवादों से भी कमल का पुराना नाता है. नोटबंदी पर मोदी सरकार का समर्थन करने वाले कमल ने बाद में माफी मांगी. हासन ने कहा था कि उन्होंने जल्दबाजी में आकर मोदी सरकार के फैसले नोटबंदी का सपोर्ट कर दिया था, जिसके लिए वह माफी मांग रहे हैं. एक्टर ने कहा था, यह प्लान भले ही अच्छा था लेकिन सही तरीके से लागू नहीं किया गया. इतना ही नहीं अपने माफीनामे में कमल ने यह तक लिखा कि अगर पीएम इस गलती के लिए माफी मांगने को तैयार हैं, तो मैं उन्हें एक और बार सलाम करूंगा.
6 की उम्र में फिल्म, 64 में राजनीति, कुछ ऐसा है कमल हासन का सफर
  • 13/14
वह जलीकट्टू पर बैन मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ गए. जलीकट्टू के समर्थन में उन्होंने कहा, यह तमिल परंपरा का मामला है. एनिमल एक्टिविस्ट जलीकट्टू से इतने परेशान हैं तो उन्हें बिरयानी को भी बैन कर देना चाहिए. यहां सांडों की देखभाल पालतू जानवरों की तरह होती है. उन्होंने कहा, मैंने यह खेल खेला है. मैं एक तमिल हूं और इस खेल को पसंद करता हूं.
6 की उम्र में फिल्म, 64 में राजनीति, कुछ ऐसा है कमल हासन का सफर
  • 14/14
कमल हासन धार्मिक ग्रंथ महाभारत पर टिप्पणी करने पर विवादों में आए थे.  उन्होंने कहा था- देश में अब भी ऐसा धार्मिक ग्रंथ पढ़ा जाता है जिसमें एक महिला को दाव पर लगा दिया गया था. उनके इस बयान के बाद उन्हें लोगों की जबरदस्त आलोचना झेलनी पड़ी थी. एक्टर के खिलाफ तमिलनाडू की एक अदालत में हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने की शिकायत दर्ज हुई थी. फिल्म पद्मावत के विवाद में दीपिका का सपोर्ट करते हुए तमिल फिल्म स्टार कमल हासन ने ट्वीट किया था, 'दीपिका की स्वतंत्रता का सम्मान किया जाए. मैं चाहता हूं कि दीपिका का सिर सुरक्षि‍त रहे.' सोशलमीडिया पर एक्टिव रहने वाले कमल हासन के ट्विटर पर 4.1 मिलियन फॉलोअर हैं.

Photo: इंस्टाग्राम
Advertisement
Advertisement