scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

विवादों का दूसरा नाम हैं कमल हासन, इन वजहों से भी रहे सुर्खियों में

विवादों का दूसरा नाम हैं कमल हासन, इन वजहों से भी रहे सुर्खियों में
  • 1/12
आज बॉलीवुड और साउथ इंडियन फिल्मों के सुपरस्टार कमल हासन का जन्मदिन है. इन दिनों वह अपनी फिल्म विश्वरूपम-2 की वजह से चर्चा में हैं. उन्हें विवादों का दूसरा नाम कहना गलत नहीं होगा. वह हर मुद्दे पर अपनी बेबाक राय रखने के लिए जाने जाते हैं.  राजनीति, धर्म से लेकर हिंदू आतंकवाद पर दिए उनके बयान विवाद में रहे हैं. एक नजर डालते हैं कमल हासन से जुड़ें विवादित बयानों पर....
विवादों का दूसरा नाम हैं कमल हासन, इन वजहों से भी रहे सुर्खियों में
  • 2/12
हाल ही में वह हिंदू आतंकवाद पर दिए गए अफने बयान की वजह से विवादों में बने हुए हैं. दरअसल एक पत्रिका में उन्होंने लिखा था- कोई नहीं कह सकता कि हिंदू आतंकवाद का वजूद नहीं है. लोगों की 'सत्यमेव जयते' में आस्था खत्म हो चुकी है. दक्षिणपंथी अब हिंसात्मक हो गए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि दक्षिणपंथी विचारधारा को मानने वाले हिंसा में शामिल हैं और हिंदू कैंपों में आतंकवाद घुस चुका है. उनके इस बयान को बीजेपी ने अपनी फिल्म विश्वरुपम-2 को  प्रमोट करने का तरीका बताया है.
विवादों का दूसरा नाम हैं कमल हासन, इन वजहों से भी रहे सुर्खियों में
  • 3/12
हिंदू आतंकवाद पर उनके बयान की देशभर में आलोचना हो रही है. प्रदर्शनकारियों ने एक्टर के पुतले फूंके और सड़क पर उतकर उनके खिलाफ प्रदर्शन किया. आक्रोश इतना बढ़ गया कि वाराणसी में उनके खिलाफ केस दर्ज कराने की बात हो रही है.
Advertisement
विवादों का दूसरा नाम हैं कमल हासन, इन वजहों से भी रहे सुर्खियों में
  • 4/12
कमल हासन की बहुचर्चित फिल्म विश्वरुपम पर भी काफी विवाद हुआ था. मुस्लिम संगठनों ने इस फिल्म का विरोध किया था. उन्होंने दावा किया था कि कमल हासन की यह फिल्म मुस्लिमों की भावनाओं को आहत कर सकती है. फिल्म से 7 विवादित दृश्यों को हटाए जाने के बाद यह रिलीज हुई थी. कमल हासन के फिल्म के DTH प्रीमियर करने पर भी विवाद हुआ था.  अब इस फिल्म का सीक्वल विश्वरुपम-2 आने वाला है. जिसका ट्रेलर 7 नवंबर को उनके जन्मदिन के मौके पर रिलीज होगा. फिल्म में आंद्रे जेरमिया, पूजा कुमार और राहुल बोस मुख्य किरदारों में नजर आएंगे.
विवादों का दूसरा नाम हैं कमल हासन, इन वजहों से भी रहे सुर्खियों में
  • 5/12
इस दिग्गज अभिनेता ने हाल ही में उन्होंने ऐलान किया कि वह जल्द ही नई राजनीतिक पार्टी बनाएंगे. उन्होंने कहा कि मैं जरूर नई पार्टी लॉन्च करूंगा और राजनीति में आऊंगा.
विवादों का दूसरा नाम हैं कमल हासन, इन वजहों से भी रहे सुर्खियों में
  • 6/12
हाल ही में रिलीज हुई तमिल फिल्म मेरसल के GST विवाद पर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की थी. इस मसले पर उठे बवाल पर उन्होंने आपत्ति जताई थी. कमन हासन ने कहा, आलोचकों को चुप नहीं कराना चाहिए क्योंकि ये देश तभी चमकेगा जब लोगों को बोलने की स्वतंत्रता मिलेगी.
विवादों का दूसरा नाम हैं कमल हासन, इन वजहों से भी रहे सुर्खियों में
  • 7/12

कमल हासन पीएम मोदी से भी पंगा लेने से नहीं डरते. पहले नोटबंदी पर समर्थन करने वाले कमल ने बाद में उन्हें इसे सपोर्ट करने के लिए पीएम से माफी मांगी. हासन ने कहा था कि उन्होंने जल्दबाजी में आकर मोदी सरकार के फैसले नोटबंदी का सपोर्ट कर दिया था, जिसके लिए वह माफी मांग रहे हैं. एक्टर ने कहा कि यह प्लान भले ही अच्छा था लेकिन सही तरीके से लागू नहीं किया गया. इतना ही नहीं अपने माफीनामे में कमल ने यह तक लिखा कि अगर पीएम इस गलती के लिए माफी मांगने को तैयार हैं, तो मैं उन्हें एक और बार सलाम करूंगा.

विवादों का दूसरा नाम हैं कमल हासन, इन वजहों से भी रहे सुर्खियों में
  • 8/12
वह जलीकट्टू पर बैन मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ गए. जलीकट्टू के समर्थन में उन्होंने कहा, यह तमिल परंपरा का मामला है. ऐनिमल ऐक्टिविस्ट जलीकट्टू से इतने परेशान हैं तो उन्हें बिरयानी को भी बैन कर देना चाहिए. यहां सांडों की देखभाल पालतू जानवरों की तरह होती है. उन्होंने कहा, मैंने यह खेल खेला है. मैं एक तमिल हूं और इस खेल को पसंद करता हूं.

विवादों का दूसरा नाम हैं कमल हासन, इन वजहों से भी रहे सुर्खियों में
  • 9/12
उनके विवाद की लिस्ट यही खत्म नहीं होती. कमल हासन धार्मिक ग्रंथ महाभारत पर टिप्पणी करने पर विवादों में आए थे.  उन्होंने कहा था- देश में अब भी ऐसा धार्मिक ग्रंथ पढ़ा जाता है जिसमें एक महिला को दाव पर लगा दिया गया था. उनके इस बयान के बाद उन्हें लोगों की जबरदस्त आलोचना झेलनी पड़ी थी. एक्टर के खिलाफ तमिलनाडू की एक अदालत में हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने की शिकायत दर्ज हुई थी.
Advertisement
विवादों का दूसरा नाम हैं कमल हासन, इन वजहों से भी रहे सुर्खियों में
  • 10/12
हाल ही में उन्होंने बिग बॉस के तमिल वर्जन को होस्ट किया था. लोगों ने इस शो का विरोध किया और कमल हासन पर तमिल संस्कृति को दूषित करने का आरोप लगाया. राष्ट्रवादी हिंदू पार्टी ने कहा कि इसमें कंटेस्टेंट अश्लील भाषा का इस्तेमाल करते हैं और 75% नग्न रहते हैं. यह तमिल संस्कृति का अपमान है.

विवादों का दूसरा नाम हैं कमल हासन, इन वजहों से भी रहे सुर्खियों में
  • 11/12
निजी जिंदगी की बात करें तो कमल हासन की दो शादिया हुई हैं जो कि सफल नहीं हुईं. उन्होंने 1978 में नृत्यांगना वाणी गणपति से शादी की थी जो 10 साल चलने के बाद टूट गई. उसके बाद 1988 में अभिनेत्री सारिका से शादी की. इस शादी से उनकी दो बेटियां श्रुति हासन और अक्षरा हासन हैं. कमल हासन और सारिका के बीच 2004 में तलाक हुआ. 
विवादों का दूसरा नाम हैं कमल हासन, इन वजहों से भी रहे सुर्खियों में
  • 12/12
सारिका से तलाक के बाद वह एक्ट्रेस गौतमी के साथ 13 साल तक लिव-इन-रिलेशनशिप में रहे. लेकिन 13 साल के बाद वह इस रिश्ते से अलग हो गए.
Advertisement
Advertisement