पहलाज निहलानी की फिल्म जूली 2 का टीजर ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इसके बाद से पहलाज तो आलोचनाओं के शिकार हो ही रहे हैं, फिल्म की लीड एक्ट्रेस राय लक्ष्मी भी खूब सुर्खियां बटोर रही हैं.
कई लोगों के लिए राय लक्ष्मी बिल्कुल नया नाम है और नया चेहरा भी. हालांकि फिल्म इंडस्ट्री में राय लक्ष्मी नई नहीं हैं. वह साउथ इंडियन सिनेमा की जानी मानी एक्ट्रेस हैं. पिछले दस साल से सिनेमा की दुनिया में हैं. आपको बताते हैं कि कहां से शुरू हुआ था राय लक्ष्मी का ये सफर.
राय लक्ष्मी का जन्म 5 माई 1989 को बंगलूरू में हुआ था. 15 साल की उम्र में उन्होंने तमिल फिल्म कार्का कासादारा से डेब्यू किया था. दस साल के अब तक के सफर में वह 50 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं. इनमें मलयालम, तेलुगु और तमिल भाषा की फिल्में शामिल हैं.
जूली-2 से वह बतौर हीरोइन बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. उनकी ये फिल्म 2004 में आई फिल्म ‘जूली’ का सीक्वल है.
हालांकि इससे पहले वह सोनाक्षी सिन्हा की अकीरा में भी छोटी सी भूमिका निभा चुकी हैं.
जूली 2 को दीपक शिवदसानी ने डायरेक्ट किया है, जिन्होंने इसका पहला पार्ट जूली बनाया था.
एक्टिंग के अलावा राय लक्ष्मी को साउथ इंडियन सिनेमा का सबसे स्टाइलिश स्टार भी माना जाता है.
नेहा धूपिया अभिनीत फिल्म 'जूली' ने बोल्डनेस को लेकर खूब सुर्खियां बटोरी थी. अब जूली-2 के जरिये राय लक्ष्मी भी चर्चा में हैं.
6 अक्टूबर को रिलीज़ होने वाली है राय लक्ष्मी की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म जूली 2
साल 2012 में करवाए गए टाइम्स ऑफ इंडिया के एक ऑनलाइन पोल के अनुसार राय लक्ष्मी बेस्ट एक्टर अवॉर्ड इन-ए-निगेटव रोल-फीमेल भी जीत चुकी हैं.