बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर आज अपना 65वां जन्मदिन मना रहे हैं. ऋषि कपूर अपने बेबाक ट्वीट्स और सेंस ऑफ ह्यूमर से चर्चा में बने रहते हैं. पर्सनल लाइफ को लेकर ऋषि कपूर थोड़ा प्राइवेट रहते हैं. 70 के दशक में ऋषि कपूर और नीतू सिंह की जोड़ी ने लोगों के दिलों में राज किया था. दोनों की जोड़ी बॉलीवुड की हिट जोड़ियों में शुमार थी इसलिए वह एकसाथ 12 फिल्मों में नजर आए.
ऋषि कपूर और नीतू सिंह की लव स्टोरी एकदम फिल्मी है. उन दिनों ऋषि कपूर बहुत ही चार्मिंग दिखते थे. उनकी इमेज चॉकलेटी ब्वॉय की थी. लड़कियां तो देखते ही उनकी दीवानी हो जाती थीं. वहीं नीतू बिल्कुल साधारण थीं.
दोनों की मुलाकात फिल्म 'बॉबी' की शूटिंग के दौरान हुई, जहां नीतू दूसरी कोई फिल्म कर रही थीं. नीतू को देखते ही ऋषि कपूर उनकी मासूमियत पर फिदा हो गए. स्क्रीन पर दोनों एकसाथ फिल्म 'जहरीला इंसान' में नजर आए. कहते हैं सेट पर ऋषि ने नीतू को खूब परेशान किया. दूसरी फिल्म की शूटिंग के लिए विदेश गए ऋषि नीतू को टेलीग्राम कर अपने प्यार का इजहार करते थे. उन्होंने टेलीग्राम में लिखा कि 'ये सिखणी बड़ी याद आती है'. दोनों ने रिलेशन में आने के बाद 5 साल तक एक-दूसरे को डेट किया.
ऋषि की फिल्म 'झूठा कहीं का' की रिलीज के दौरान इस लवबर्ड की सगाई दिल्ली में हुई. दिल्ली के होटल में ऋषि अपने परिवार के साथ रिश्तेदार की सगाई में गए थे और नीतू अपनी मां के साथ उसी होटल में रुकी थीं. ऋषि की बहन रितु उनके और नीतू के प्यार के बारे में जानती थीं. उन्होंने ही नीतू की मां से शादी की बात की और फिर राज कपूर ने नीतू की मां के साथ शादी की बात पक्की की.
लगातार ऋषि कपूर की बढ़ती लोकप्रियता ने नीतू पर कोई असर नहीं डाला. जब ऋषि और नीतू की शादी हुई तो तमाम लड़कियों के दिल टूट गए थे. 21 साल की उम्र में नीतू की ऋषि कपूर से शादी हुई. आज यह दोनों एक हैप्पी मैरिड कपल हैं और अपने बच्चों रिधिमा और रणबीर के साथ खुश हैं.
कपूर खानदान का फिल्म इंडस्ट्री में बहुत बड़ा योगदान रहा है. उनका लगभग पूरा ही परिवार फिल्मी दुनिया में है. खुद ऋषि कपूर के बेटे रणबीर कपूर फिल्मों में हैं.
कपूर परिवार से पृथ्वीराज कपूर, राज कपूर, रणधीर कपूर, श्म्मी कपूर, शशि कपूर ने फिल्मों में काम किया.
यंग जनरेशन में कपूर परिवार से रणबीर कपूर, करिश्मा कपूर, करीना कपूर, आदर जैन, अरमान जैन फिल्मों में हैं.