scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

LUNCH DATE पर शाहिद के भाई के साथ दिखीं जाह्नवी कपूर, PHOTOS

LUNCH DATE पर शाहिद के भाई के साथ दिखीं जाह्नवी कपूर, PHOTOS
  • 1/6
श्रीदेवी की लाडली जाह्नवी कपूर का बॉलीवुड डेब्यू काफी समय से चर्चा का विषय बना हुआ है. लेकिन हाल ही में यह साफ हो गया है कि वो शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर के साथ मराठी फिल्म 'सैराट' के हिंदी रीमेक से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी. सिल्वर स्क्रीन पर आने से पहले ये जोड़ी कई बार एकसाथ दिख चुकी है. हाल ही में इन दोनों को लंच डेट पर बांद्रा में स्पॉट किया गया.

LUNCH DATE पर शाहिद के भाई के साथ दिखीं जाह्नवी कपूर, PHOTOS
  • 2/6
जाह्नवी ने ब्लू कलर की फ्रिल ड्रेस पहनी थीं. जिसमें वह काफी खूबसूरत और स्टाइलिश नजर आईं. वैसे उनके इस गेटअप का हाईलाइट रहे उनके फर स्लिपर्स. बता दें, कुछ दिन पहले उनकी बहन खुशी को भी इसी तरह के स्लिपर्स में स्पॉट किया गया था.
LUNCH DATE पर शाहिद के भाई के साथ दिखीं जाह्नवी कपूर, PHOTOS
  • 3/6
जहां जाह्वनी का चिक लुक आकर्षित करने वाला था. वहीं ईशान कैजुअल लुक में नजर आए. इससे पहले भी इन दोनों को मूवी डेट पर देखा जा चुका है. वैसे इनके एक-दसरे को डेट करने की भी खबरें हैं.
Advertisement
LUNCH DATE पर शाहिद के भाई के साथ दिखीं जाह्नवी कपूर, PHOTOS
  • 4/6
खबरों की मानें तो जाह्नवी-ईशान की इस फिल्म की शूटिंग इस साल 1 दिसंबर से शुरू होगी. शूटिंग मुंबई में होगी. जाह्नवी भले ही इस फिल्म से डेब्यू करने वाली हैं, लेकिन ईशान की यह पहली फिल्म नहीं है. वो 'सैराट' के रीमेक के पहले 'बियोंड द क्लाउड्स' में नजर आएंगे.
LUNCH DATE पर शाहिद के भाई के साथ दिखीं जाह्नवी कपूर, PHOTOS
  • 5/6
करण जौहर ने सैराट के हिंदी रीमेक के राइट्स खरीद लिए थे. उन्होंने हिंदी रीमेक के लिए स्क्रिप्ट और स्क्रीनप्ले में कुछ बदलाव किए हैं. इसे शशांक खेतान डायरेक्ट करेंगे.

LUNCH DATE पर शाहिद के भाई के साथ दिखीं जाह्नवी कपूर, PHOTOS
  • 6/6
जाह्नवी फिल्म में अमीर लड़की के रोल में दिखेंगी, वहीं ईशान गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं. मराठी फिल्म 'सैराट' में हीरो मछली बेचने वाले का बेटा होता है और उसे अमीर राजनीतिज्ञ की बेटी से प्यार हो जाता है.

Advertisement
Advertisement