scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

मैच देखने की इतनी बड़ी सजा मिली इस लड़की को!

मैच देखने की इतनी बड़ी सजा मिली इस लड़की को!
  • 1/12
अगर आप एक वॉलीबॉल मैच देखें तो आपको कितनी सजा मिलेगी? यह सवाल आपको अटपटा लग सकता है, लेकिन ईरान में इस 'जुर्म' के लिए एक लड़की को एक साल कैद की सजा सुनाई गई है.
मैच देखने की इतनी बड़ी सजा मिली इस लड़की को!
  • 2/12
दरअसल ईरान ने 2012 में महिलाओं के लिए वॉलीबॉल का मैच देखने पर प्रतिबंध लगा दिया था. वहां महिलाओं के लिए फुटबॉल मैचों पर भी ऐसा ही प्रतिबंध लागू है.
मैच देखने की इतनी बड़ी सजा मिली इस लड़की को!
  • 3/12
ब्रिटिश-ईरानी मूल की महिला गोन्चे गवामी को सत्ता विरोधी प्रचार करने का दोषी पाया गया और उन्हें एक साल जेल की सजा सुनाई गई.
Advertisement
मैच देखने की इतनी बड़ी सजा मिली इस लड़की को!
  • 4/12
इस प्रतिबंध के पीछे ईरानी प्रशासन की दलील भी दकियानूसी थी. उनका कहना था कि महिलाओं को पुरुष फैंस की भद्दी हरकतों से बचाने के लिए यह फैसला लिया गया है.
मैच देखने की इतनी बड़ी सजा मिली इस लड़की को!
  • 5/12
25 वर्षीय गोंचे वेस्ट लंदन के शेफर्ड बुश की रहने वाली हैं.
मैच देखने की इतनी बड़ी सजा मिली इस लड़की को!
  • 6/12
गोंचे गवामी लंदन स्कूल ऑफ अफ्रीकन एंड ओरिएंटल स्टडीज से ग्रेजुएट हैं.
मैच देखने की इतनी बड़ी सजा मिली इस लड़की को!
  • 7/12
गोंचे के पक्ष में सोशल मीडिया पर दुनिया भर से आवाज बुलंद की जा रही है.
मैच देखने की इतनी बड़ी सजा मिली इस लड़की को!
  • 8/12
यहां तक कि ब्रिटिश सरकार भी मामले पर नजर बनाए हुए है.
मैच देखने की इतनी बड़ी सजा मिली इस लड़की को!
  • 9/12
वह महिलाओं के उस समूह का हिस्सा थीं जिसने 20 जून को ईरान और इटली के बीच हुए वॉलीबॉल मैच को देखने का प्रयास किया था.
Advertisement
मैच देखने की इतनी बड़ी सजा मिली इस लड़की को!
  • 10/12
मानवाधिकार संस्था एमनेस्टी इंटरनेशनल ने गवामी को तुरंत रिहा करने की मांग की है. गवामी की रिहाई के लिए अब तक करीब 7 लाख लोग ऑनलाइन अर्जी पर साइन कर चुके हैं.
मैच देखने की इतनी बड़ी सजा मिली इस लड़की को!
  • 11/12
गवामी को दोबारा गिरफ्तार किया गया और उनके खिलाफ केस चलाया गया. इसके खिलाफ अक्टूबर में उन्होंने भूख हड़ताल शुरू कर दी.
मैच देखने की इतनी बड़ी सजा मिली इस लड़की को!
  • 12/12
सभी महिलाओं को उसी वक्त गिरफ्तार कर लिया गया था और कथित रूप से उनके साथ मारपीट भी की गई थी.
Advertisement
Advertisement