बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान अपने घर 'मन्नत' में रहते हैं. उनका ये घर 6 मंजिला है और इसमें लिविंग रूम, गेस्ट रूम के अलावा ऑफिस, लाइब्रेरी, जिम, एंटरटेनमेंट रूम और कार पार्किंग के लिए अच्छी जगह भी है. उनके घर को देखने के लिए हर दिन काफी संख्या में फैन्स मन्नत के बाहर पहुंचते हैं, लेकिन सभी को उनके घर के भीतरी हिस्सों को देखने का मौका नहीं मिलता. ऐसे में आज हम आपको उनके घर की कुछ खास फोटोज दिखाने जा रहे हैं.
All Image Courtesy- wonderful mumbai